फ्लोरल प्रिंट में ये साटन ब्लेंड साड़ी काफी स्टाइलिश, यूनिक और ग्लैमरस लग रही हैं। बारिश की हल्की फुहार हो या फिर तेज धूप हर जगह शाइनी लुक मिलेगा इस साड़ी से।
Image credits: cotton floral print saree
Hindi
खादी फ्लोरल प्रिंट साड़ी
खादी फ्लोरल प्रिंट में ये साड़ी की डिजाइन सिंपल सोबर ही नहीं काफी यूनिक और ग्लैमरस भी है। मॉनसून हो या समर ये साड़ी हर मौसम के लिए परफेक्ट है।
Image credits: cotton floral print saree
Hindi
ऑर्गेंजा फ्लोर प्रिंट साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक में इश तरह मिनिमल फ्लोरल प्रिंट मिल जाए तो क्या कहना, साड़ी का ये लुक काफी प्यारा और खूबसूरत लग रहा है।
Image credits: cotton floral print saree
Hindi
फ्लोरल प्रिंट इन रफल साड़ी
रफल साड़ी आजकल ट्रेंड में है, इस तरह इसमें फ्लोर प्रिंट आपके मॉनसून लुक में चार चांद लगा देगी। साड़ी का ये डिजाइन सिंपल सोबर और स्टाइलिश है।
Image credits: cotton floral print saree
Hindi
हेंड पेंटेड फ्लोरल साड़ी
समर में करना है शाइन और बारिश में दिखना है सेसी तो इस तरह हेंड पेंट की हुई खूबसूरत फ्लोरल साड़ी आपकी बॉडी और फिगर की ब्यूटी को बढ़ा देगी।
Image credits: cotton floral print saree
Hindi
फ्लोरल प्रिंट इन सिंथेटिक साड़ी
जॉर्जेट और सिफॉन जैसे साड़ी में इस तरह का खूबसूरत हेंड पेंट किया हुआ फ्लोरल प्रिंट काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रहा है।