Hindi

Summer+Monsoon में लगेंगी सुपर Glam & Sassy, पहनें Floral Print Saree

Hindi

फ्लोरल प्रिंट इन साटन साड़ी

फ्लोरल प्रिंट में ये साटन ब्लेंड साड़ी काफी स्टाइलिश, यूनिक और ग्लैमरस लग रही हैं। बारिश की हल्की फुहार हो या फिर तेज धूप हर जगह शाइनी लुक मिलेगा इस साड़ी से।

Image credits: cotton floral print saree
Hindi

खादी फ्लोरल प्रिंट साड़ी

खादी फ्लोरल प्रिंट में ये साड़ी की डिजाइन सिंपल सोबर ही नहीं काफी यूनिक और ग्लैमरस भी है। मॉनसून हो या समर ये साड़ी हर मौसम के लिए परफेक्ट है।

Image credits: cotton floral print saree
Hindi

ऑर्गेंजा फ्लोर प्रिंट साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में इश तरह मिनिमल फ्लोरल प्रिंट मिल जाए तो क्या कहना, साड़ी का ये लुक काफी प्यारा और खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: cotton floral print saree
Hindi

फ्लोरल प्रिंट इन रफल साड़ी

रफल साड़ी आजकल ट्रेंड में है, इस तरह इसमें फ्लोर प्रिंट आपके मॉनसून लुक में चार चांद लगा देगी। साड़ी का ये डिजाइन सिंपल सोबर और स्टाइलिश है।

Image credits: cotton floral print saree
Hindi

हेंड पेंटेड फ्लोरल साड़ी

समर में करना है शाइन और बारिश में दिखना है सेसी तो इस तरह हेंड पेंट की हुई खूबसूरत फ्लोरल साड़ी आपकी बॉडी और फिगर की ब्यूटी को बढ़ा देगी।

Image credits: cotton floral print saree
Hindi

फ्लोरल प्रिंट इन सिंथेटिक साड़ी

जॉर्जेट और सिफॉन जैसे साड़ी में इस तरह का खूबसूरत हेंड पेंट किया हुआ फ्लोरल प्रिंट काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रहा है।

Image credits: Pinterest

लगेंगी TV की बहू नायरा सी संस्कारी, करें Shivangi Joshi से 7 Hairstyle

पुराना नहीं, अब नया Trend है Ruffle Blouse, जो भी देखे बस देखता रह जाए

Office में लगेंगी एवररेडी, वार्डरोब रखें 300Rs वाले White Tops

सिंदूर लगाने में होगी आसानी! बनाएं 5 Center Parting Hairstyle