Office में लगेंगी एवररेडी, वार्डरोब रखें 300Rs वाले White Tops
Other Lifestyle May 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
₹300 में लें कंफर्टेबल वाइट टॉप्स
गर्मियों में ऑफिस के लिए ₹300 में मिलेंगे स्टाइलिश और कंफर्टेबल वाइट टॉप्स। स्लीवलेस, फ्लेयर्ड, शर्ट-स्टाइल और कुर्ता जैसे कई डिजाइन आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।
Image credits: Asianet News
Hindi
स्लीवलेस थ्रेड वर्क वाइट टॉप
ब्रीजी टेक्सचर और फ्रंट पिनटक्स डीटेलिंग वाला यह टॉप समर हीट को पूरी तरह मात देगा। आप फॉर्मल पैंट्स, जींस या स्कर्ट के साथ इस स्लीवलेस थ्रेड वर्क वाइट टॉप को पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड पेंप्लम वाइट टॉप
फुल स्लीव्स और लेस डीटेल के साथ स्ट्रक्चर्ड फ्लेयर्ड पेंप्लम वाइट टॉप एक बेस्ट चॉइस रहेगा। आपको इसमें कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। लेकिन ऑफिस के लिए ये वाइट टॉप आइडियल रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
शर्ट-स्टाइल कॉलर वाइट टॉप
हल्के कॉटन फैब्रिक और बटनडाउन स्टाइल में आप इस तरह का शानदार वाइट टॉप चुन सकती हैं। 300 में ऐसे पैटर्न आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। ऑफिस या कैज़ुअल डे के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
कटवर्क एंब्रॉयडरी वाइट टॉप
हवादार कटवर्क और शॉर्ट लेंथ वाले डिजाइन आप ऐसा शीयर या ट्रांसी वाइट टॉप वार्डरोब में ला सकती हैं। ऑफिस, कॉलेज से लेकर वेकेशन तक के लिए ऐसे पीस परफेक्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट बेल-स्लीव कुर्ता टॉप
थोड़ी सी फ्लेयर वाली बेल स्लीव्स और एम्ब्रॉयडरी नेकलाइन आपको वाइट टॉप को एकदम फ्यूजन फील देगा। लोकल मार्केट से इस तरह के फैंसी टॉप खरीद सकती हैं। लूज पैटर्न से गर्मी भी कम लगेगी।