Hindi

611 घंटे, 4+ एंब्रायडरी से बना Anushka का गाउन, ₹Lakh वाला हजार में

Hindi

अनुष्का सेन का कान्स डेब्यू

कान्स 2025 में यंग एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने शानदार डेब्यू किया है। रेड कार्पेट पर उनको ट्रेडिशन और मॉडर्न कॉम्बो में देखा गया। इस दौरान अनुष्का का एंब्रायडर्ड गाउन हाईलाइट रहा।

Image credits: instagram
Hindi

अनुष्का ने इस ब्रांड से चुना गाउन

अनुष्का ने एक्स मिस डीवा यूनिवर्स और फैशन डिजाइनर दिविता राय के लेबल Duchess Kumari के 'Amara Gown' में शाही अंदाज में शिरकत की। इस वाइन-ह्यूड गाउन ने भारतीय विरासत फ्लॉन्ट की।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन कारीगरी और मॉडर्न फैशन

इसमें 'Tree of Life' की कढ़ाई और चिट्ज प्रिंट्स की झलक थी। ब्राइडल सैटिन से बना यह मरमेड सिल्हूट गाउन ड्रामेटिक बो और ट्रेलिंग बैक के साथ इंडियन कारीगरी और मॉडर्न फैशन का मेल रहा।

Image credits: instagram
Hindi

4 तरह की एंब्रायडरी का यूज

खासबात ये थी कि इस गाउन को बनाने में 4 सप्ताह और 611 घंटे लगे। आप देख सकते हैं इसमें जरदोजी, आरी, टिल्ला और क्रिस्टल थ्रेडवर्क जैसी पारंपरिक तकनीकों का उपयोग किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉकटेल या बैचलर के लिए बेस्ट गाउन

अनुष्का सेन का यह लुक न केवल फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन है, बल्कि यह इंडियन एंब्रायडरी को एक नई पहचान दे रहा है। आप भी चाहें तो ऐसे गाउन आपनी कॉकटेल या बैचलर पार्टी में चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पुरानी साड़ी से बनवाएं गाउन

आप मॉम, दादी या नानी की कोई भी हैवी साड़ी चुन सकती हैं क्योंकि पुरानी साड़ियों में एंब्रायडरी वर्क ही होता था। इसे आप लोकल टैलर के पास 1500 के बजट में सेम टू सेट सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram

गर्मियों में होगी ब्रा की छुट्टी, चुनें रेडीमेड पैडेड Blouse Designs

Cotton Saree लगेंगी हजारी, पेयरिंग करें 6 Blouse Designs

2.5 लाख की साड़ी में Rasha Thadani, दो हजार में इस तरह करें रीक्रिएट

शिवांगी जोशी से पहनें 6 Cottan Suit Set, कजिन भी करेंगी कॉपी