Hindi

2.5 लाख की साड़ी में Rasha Thadani, दो हजार में इस तरह करें रीक्रिएट

Hindi

ढाई लाख की साड़ी में राशा ठडानी

अवॉर्ड फंक्शन में राशा ठडानी का लुक वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने ग्रीनग्लास पर नेट साड़ी कैरी करें। जिसे अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। साड़ी की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट

राशा ने साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल की है। जहां मिनिमल मेकअप विद लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल की है। यंग गर्ल्स इस तरह के इयररिंग्स के बहुत प्यारा लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

2 हजार में रीक्रिएट करें लुक

अब राशा जैसी ढाई लाख तक साड़ी तो नहीं पहन सकती हैं लेकिन लाइन ग्रीन पर ऐसी नेट साड़ी खरीदें। जहां साड़ी प्लेन है लेकिन बॉर्डर पर हैवी वर्क है। बाजार में 2k तक ये मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉर्डर वर्क नेट साड़ी

प्लेन नेट साड़ी नहीं अच्छी लगती है तो बॉर्डर वर्क पर नेट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी में लाइट वर्क हैं तो हैवी वर्क ब्लाउज संग स्टाइल करें। साथ में मिनिमल मेकअप प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क हैवी साड़ी

चिकनकारी साड़ी डिजाइन बहुत डिसेंट लुक देती हैं। थ्रेड वर्क पसंद नहीं है तो स्टोन वर्क पर ऐसी साड़ी खरीदें। हालांकि इसे बाय करने के लिए 3-4हजार रु खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन ग्रीन नेट साड़ी

लाइम कलर ज्यादा नहीं पसंद हैं तो साटन ग्रीन नेट साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये साड़ी डबल शेड में है।नजदीकी बाजार में 2500 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest

शिवांगी जोशी से पहनें 6 Cottan Suit Set, कजिन भी करेंगी कॉपी

DIY Fabric Brightening Tips: फीके कपड़ों में चमक लाने के 7 तरीके आजमाएं

45डिग्री के टेंपरेचर में भी तन रहेगा COOL,पहनें 7 व्हाइट सलवार सूट

नई बहू लगेगी ठाठदार, ससुराल में पहनें सोनाली सी 6 Vibrant Sarees