शिवांगी जोशी से पहनें 6 Cottan Suit Set, कजिन भी करेंगी कॉपी
Other Lifestyle May 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
प्रिंटेड Minimal Cotton Suit सेट
व्हाइट या ब्लैक बेस में आप इस तरह का डीसेंट प्रिंटेड Minimal Cotton Suit सेट भी पहन सकती हैं। कोई भी दिन जब चाहें सबसे अलग दिखना हो तब आप ऐसा क्लासी, सॉफ्ट और ग्रेसफुल सेट चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
लाइनिंग Print Straight Suit सेट
लाइट शेड में कुर्ता, पैंट और मैचिंग दुपट्टा लुक ट्रेडिशनल विद आर्टिस्टिक टच देता है। कॉलेज फंक्शन या एथनिक डे के लिए आप शिवांगी की तरह लाइनिंग Print Straight कॉटन सूट सेट पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन Lace Detailing Cotton Set
सॉलिड सिंगल कलर, लेस बॉर्डर और शिफॉन दुपट्टा के साथ आप ऐसा ब्राइट एंड ब्रेथेबल प्लेन Lace Detailing Cotton Set चुन सकती हैं। समर फेस्टिव या हॉलिडे स्टाइलिंग के लिए ये परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
Floral Handblock कॉटन सूट सेट
सफेद बेस पर पिंक या ब्लू हैंडब्लॉक फ्लोरल प्रिंट वाले आप ऐसे सूट सेट चुन सकती हैं। इस तरह के Floral Handblock Cotton Kurta Set एलिगेंट + देसी टच देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लखनवी लेस वर्क कॉटन सूट सेट
पेस्टल पिंक या लाइट लैवेंडर शेड में आप शिवांगी जोशी के जैसा लखनवी लेस वर्क कॉटन सूट सेट चुन सकती हैं। इसपर लखनवी वर्क शाही और सौम्य लगेगा। छोटे पूजा फंक्शन के लिए ये बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
Tie-Dye Cotton Suit डिजाइन
Boho vibes + इंस्टा परफेक्ट के लिए गर्ल्स ऐसा Tie-Dye Cotton Suit डिजाइन चुन सकती हैं। ये डे आउट या ब्रंच के लिए एकदम परफेक्ट आइडिया रहेगा। इसमें दुपट्टा भी स्किप कर सकती हैं।