सेमी स्लीव विद स्क्वायर नेक के साथ आप फ्यूजन रेट्रो और फेमिनिन टच पा सकती है। फ्लोरल या हैंडलूम कॉटन साड़ियों के साथ आप ऐसा मल्टी कलर्ड कलमकारी ब्लाउज पहनकर एकदम क्लासिक दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप नेक प्लेन ब्लाउज डिजाइन
यह ब्लाउज लुक कॉटन साड़ियों में परफेक्ट ड्रामा ऐड करेगा। मुलमुल या कोटा साड़ी के साथ फेस्टिव या डे आउटफिट के लिए ऐसा डीप नेक प्लेन ब्लाउज डिजाइन बेस्ट चॉइस रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर वाला शर्ट-स्टाइल ब्लाउज
फ्रंट बटन क्लोजर और मैंडरिन कॉलर वाले ब्लाउज हमेशा एक स्मार्ट, अर्बन ट्विस्ट देते हैं। स्ट्राइप्ड या चेक कॉटन साड़ी के साथ इंडो-वेस्टर्न फील पाने के लिए आप ऐसा पीस जरूर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड सिंपल पफ स्लीव ब्लाउज
बोल्ड आर्टिजन प्रिंट के साथ आप ऐसा सादा पफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज चुन सकती हैं। स्टेटमेंट लुक के लिए आप सॉलिड या मोनोक्रोम साड़ियों के साथ इसे परफेक्टली वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज
स्क्वायर नेक और क्लासिक कट स्लीव्स वाला ब्लाउज डिजाइन मिनिमल एलिगेंस दिखाता है। पेस्टल या ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन साड़ियों के साथ ये परफेक्ट बैलेंस बनाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पफ स्लीव प्लेन ब्लाउज
स्वीटहार्ट-नेक के साथ आप इस तरह का पफ स्लीव प्लेन ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ में ड्रेप्ड या बेल्टेड कॉटन साड़ी के साथ आप इसे स्टाइल करेंगी तो हटके लुक मिलेगा।