गर्मियों में होगी ब्रा की छुट्टी, चुनें रेडीमेड पैडेड Blouse Designs
Other Lifestyle May 18 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
कॉलर ब्लाउज डिजाइन
गर्मियों में ब्रा से छुटकारा चाहिए तो कॉलर नेक पर पैडेड ब्लाउज डिजाइन स्टाइल करें। ये हल्की-भारी दोनों साड़ी के साथ बोल्ड लुक देगा। बाजार में 600-800 रु तक ये मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
वी नेक रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन
वी नेक ब्लाउज क्लीवेज फ्लॉन्ट करतो हुए नेकलाइन पर फोकस करते हैं। ये हैवी-स्मॉल ब्रेस्ट पर खिलता है। बाजार में वी नेक पर रेडीमेड पैडेड ब्लाउज की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फैंसी रेडीमेड ब्लाउज
पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश हैं तो वन साइड पर ऐसा फैंसी एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड खरीदने के साथ आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
स्मॉल बस्ट को स्टाइलिश और एलीगेंट दिखाना हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज से बढ़िया विकल्प शायद ही आपको मिलें। इसे पहनने के बाद ज्यादा हैवी की ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हैगिंग ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन साड़ी-लहंगा दोनों को बोल्ड लुक देती है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 1K तक बढ़िया ब्लाउज डिजाइन मिल जाएगा।
Image credits: Keerthy Suresh/instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
पैडेड वर्क पर राउंड नेक ब्लाउज बहुत शानदार लुक देता है। आप पार्टी-फंक्शन के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऐसे ब्लाउज आराम से कस्टमाइज भी कराएं जा सकते हैं।