Hindi

अभी खरीदें वरना पछताएंगी आप ! ₹500 में पाएं Readymade फ्लोरल Blouse

Hindi

फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन

लेस वर्क बॉर्डर साड़ी को डिसेंट लुक देते हुए कृति सेनन में फ्लोरल ब्लाउज पहना है। आजकल ये बहुत ट्रेंड में है। ऐसे हैवी-वी नेक छोड़ यहां देखें फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज की रेंज। 

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

थ्री फ्लावर पर ये बोट नेक ब्लाउज आप अप्सरा से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। ऑफिस और फंक्शन दोनों में इसे हैवी-सोबर साड़ी संग रिक्रिएट किया जा सकता है। साथ में मेकअप हल्का रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज

मल्टीकलर पर ऐसा कॉलर नेक फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज ऑनलाइन-ऑफलाइन हर जगह मिल जाएगा। इसे वॉर्डरोब में जरूर रखें। ताकि किसी भी साड़ी संग इसे टीमअप किया जा सके। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर बलून स्लीव ब्लाउज

ऑफिस में साड़ी पहनती हैं तो किसी भी प्लेन-हैवी साड़ी संग ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। ये फैशन के साथ गर्मियों में परफेक्ट लुक देते हैं। आ इसे टेलर भैया से 500 रु तक सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड

कियारा आडवाणी ने साड़ी संग ग्लैमर का तड़का लगाते हुए फ्लोलर प्रिंट पर वन स्ट्रिप ब्रालेट कैरी किया है। बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 500 तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर डीप नेक ब्लाउज

पार्टी में वी नेक और ब्रालेट हर कोई पहनता है। फैशन अपडेट करते हुए आप ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज खरीदें। साथ में हैवी चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज की डिजाइन

सिल्क फ्लोरल प्रिंट साड़ी में रश्मि देसाई का नूर देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने मैचिंग फैब्रिक पर फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। जहां गले को पान में रखा गया है। आप भी इसे चुनें।

Image credits: instagram

पैर छूकर बहू सास को दे 2 ग्राम की ट्रेडीशनल Gold रिंग, होगी खूब तारीफ

आंटी वाले लुक को कहें टाटा बाय, पहनें बॉडीशेप पैडेड ब्लाउज डिजाइन

फैशन में लगाएं विंटेज तड़का, Office के लिए चुनें पोल्का प्रिंट 8 सूट

मोहल्ले वाले करेंगे घर में ताक-झांक, 7 सुंदर Carpet से सजाएं Room