Hindi

G20 Summit:स्पेशल गेस्ट को खास डिश सोने-चांदी के बर्तन में जाएगा परोसा

Hindi

सोने-चांदी के बर्तन में परोसा जाएगा खाना

G20 शिखर सम्मेलन में खास मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा। अलग-अलग होटल में इसकी तैयारी की गई है।

Image credits: pexels
Hindi

मेन्यू के अनुसार बर्तन की डिजाइन

अलग-अलग होटल के शेफ अपने मेन्यू के अनुसार सोने-चांदी के बर्तन को डिजाइन कराए हैं। जैसा डिश होगा वैसे बर्तन में स्पेशल गेस्ट को वो परोसा जाएगा।

Image credits: pexels
Hindi

भारत की विरासत की होगी झलक

सोने-चांदी के बर्तन के जरिए होटल भारत की संस्कृति और विरासत को दिखाएंगे। बता दें कि बराक ओबामा जब यहां आए थे तो उन्हें क्रॉकरी इतनी पसंद आई थी कि वो अपने साथ लेकर गए थे।

Image credits: pexels
Hindi

11 होटल में भेजे गए हैं बर्तन

सोने-चांदी के बर्तन बनाने वाली कंपनी ने 11 होटल को बर्तन की सप्लाई की है। बर्तनों पर बनारस, कर्नाटक से लेकर अलग-अलग राज्यों की नक्काशी की गई है।

Image credits: pexels
Hindi

महाराजा थाली के डिजाइन है शामिल

जी 20 समिट के लिए स्पेशल मेहमानों के सामने महराजा थाली के डिजाइन के साथ- साथ ही दक्षिण भारत से भी कुछ डिजाइन भी रखे जाएंगे।

Image credits: google
Hindi

मिलेट्स की परोसी जाएगी थाली

जी-20 समिट में इस बार सभी मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा। स्पेशल मिलेट्स की थाली तैयारी की गई है। जिसे कई बड़े शेफ ने मिलकर तैयार किया है।

Image credits: google
Hindi

100 से ज्यादा होंगे पकवान

बताया जा रहा है कि मिलेट्स से बने 100 से ज्यादा पकवान गेस्ट को परोसेंगे।स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक सबकुछ मिलेट्स से बने होंगे।

Image credits: you tube
Hindi

स्ट्रीट फूड का भी चखेंगे स्वाद

विदेशी मेहमान भारत के देसी स्ट्रीट फूड का स्वाद भी चखेंगे। स्ट्रीट फूड की लिस्ट में गोलगप्पे, दही भल्ले, समोसे, भेलपुरी, वड़ा पाव और चटपटी चाट शामिल रहेगी।

Image Credits: Image: Freepik