40+ बहुएं पहनें अनुपमा के 10 ब्लाउज डिजाइन, गणेश पूजन में बनें क्वीन!
Other Lifestyle Sep 05 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पफ स्लीव ब्लाउज
पफ वाले ब्लाउज आजकल खूब ट्रेंड के रहा है। आप भी बनारसी साड़ी के साथ बिंदीदार पफ वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक ब्लाउज
पिंक बनारसी साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। आप ऐसा गोल्डन पैच टाइप पिंक ब्लोजेजर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
लाइनिंग ब्लाउज
प्लेन लाइनिंग वाली साड़ी के साथ लाइनिंग वाले ब्लाउज को ट्राई आईडी सकती हैं जिसमें स्लीव प्लेन हो। इस तरह का ब्लाउज आप भी ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू प्लेन ब्लाउज
फुल सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज बहुत अच्छा लगता हैं। इस तरह के प्लेन ब्लाउज को आप भी ट्राई के सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क ब्लाउज
प्लेन साड़ी के हैवी बॉर्डर के साथ हैवी ब्लाउज अच्छा लगता हैं। सीक्वेंस वर्क वाले बॉर्डर के साथ सीक्वेंस वर्क वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक जॉर्जेट ब्लाउज
ब्लैक जॉर्जेट वाले ब्लाउज में प्लेन स्लीव होने से हाथ पर ट्रांसपेरेंट लुक आता हैं बाकी के पूरे ब्लाउज पर गोल्डन वर्क का काम हो तो साड़ी में चार चांद लगा देता हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन स्ट्रिप ब्लाउज
साड़ी से मिलता जुलता प्लेन कंट्रास्ट वाला ब्लाउज अगर आप पहनती हैं, तो साड़ी का गाइडलाइट कलर की स्ट्रिप ब्लाउज की स्लीव्स में होने से लुक बड़ा अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन वर्क ब्लाउज
गोल्डन वर्क वाले रेड ब्लाउज में ओवरऑल साड़ी का लुक काफी अच्छा लगता हैं। ऐसे ब्लाउज से साड़ी अपने आप हैवी लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल ब्लाउज
महरून रंग के ब्लाउज पर फ्लोरल गोल्डन वर्क काफी अच्छा लगता है। इस ब्लाउज का डिजाइन बनारसी साड़ी के साथ काफी अच्छा लुक देता है।