Hindi

फेस्टिव सीजन में हर लेडी के पास जरूर होनी चाहिए ये 8 साड़ी

Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी वाइब्रेंट कलर और सिल्क फैब्रिक में आती है, जो फेस्टिव सीजन में आपको बहुत ही ट्रेडिशनल लुक दे सकती है। हैवी बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली तांत साड़ी

वेस्ट बंगाल की तांत साड़ी कॉटन फैब्रिक में आती है और बहुत ही कंफर्टेबल और क्लासी लुक आपको दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

संबलपुरी साड़ी

उड़ीसा की वर्ल्ड फेमस संबलपुरी साड़ी भी फेस्टिवल सीजन में आपको बहुत ट्रेडिशनल और क्लासी लुक दे सकती है। इसमें बहुत खूबसूरत लाल, हरे, पीले कलर आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी का फैशन कभी भी नहीं जाता है। यह आपको बहुत ही रॉयल और लग्जरी लुक देती है। आप फाइन गोल्ड या सिल्वर वर्क की हुई बनारसी सिल्क साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मैसूर सिल्क साड़ी

कर्नाटक की फेमस मैसूर सिल्क साड़ी सॉफ्ट सिल्क फैब्रिक से बनी होती है, जिसमें बहुत ही एलिगेंट डिजाइन दिया रहता है। यह किसी भी फेस्टिवल में आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

पैठणी साड़ी

महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी पर पल्लू में मोर का डिजाइन जरूर बना होता है। यह साड़ी फेस्टिव सीजन में बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

असम मोगा साड़ी

अगर आप सिंपल सोबर और ट्रेडिशनल साड़ी फेस्टिव सीजन में कैरी करना चाहती हैं, तो क्रीम बेस में प्रिंटेड असम मोगा साड़ी ट्राई कर सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी साड़ी

राजस्थान की फेमस बांधनी साड़ी फेस्टिव सीजन में बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसमें रानी, रॉयल ब्लू और मजेंटा जैसे कलर आप चुन सकते हैं।

Image credits: Getty

ना ब्लाउज ना ब्रा की जरूरत, साड़ी पर पहनें ये 10 ट्रेंडी Bralette

अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के 8 ब्लाउज को करें रिक्रिएट

हरतालिका तीज पर इन 8 टिप्स से मेहंदी का रंग हो जाएगा एकदम सुर्ख लाल

गणेश चतुर्थी पर पहने Rekha की तरह 10 कांजीवरम साड़ी, बप्पा होंगे खुश