Other Lifestyle

ना ब्लाउज ना ब्रा की जरूरत, साड़ी पर पहनें ये 10 ट्रेंडी Bralette

Image credits: pexels

क्रॉस नोड ब्रालेट

अगर आप चाहें तो इस तरह का क्रॉस नोड ब्रालेट, एथनिक वियर पर भी पहन सकती हैं। इसको अलग-अलग तरह से स्टाइल करना आपको खूब पसंद आएगा। यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे।

Image credits: pexels

हार्ट शेप ब्रालेट

अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं तो साड़ी, स्कर्ट या फिर जींस पर इस तरह का हार्ट शेप ब्रालेट पहन सकती हैं। ये काफी हॉट लुक देते हैं। 

Image credits: pexels

स्किन कलर ब्रालेट

ऑफिस में या फिर नाइट पार्टी में ब्रालेट टॉप कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पैंट सूट के साथ ब्रालेट टॉप को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट टॉप भी काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: pexels

एवरग्रीन नेट ब्लैक ब्रालेट

आप मैचिंग ब्लैक कलर ब्रालेट पहन सकती हैं या फिर कलर कॉन्ट्रास्टिंग भी किया जा सकता है। इस लुक में आप लाइट पेंडेंट की लेयरिंग करके अपने लुक को खास बनाएं।

Image credits: pexels

बेंज ब्रालेट

हर बार ब्रालेट टॉप को वेस्टर्न वियर के साथ ही पहनना जरूरी है। यह एथनिक वियर में भी काफी अच्छा लगता है। आप बेंज ब्रालेट को बतौर ब्लाउज पहनें और फिर उसके साथ साड़ी को रैप करें। 

Image credits: pexels

डिजाइनर ब्रालेट

इस तरह के डिजाइनर ब्रालेट टॉप आपको साड़ी में भी पार्टी लुक देंगे। आप इस लुक में स्टेटमेंट एसेसरीज को कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: pexels

नूडल्स ब्रालेट

क्या आप सेक्सी ब्रैलेट टॉप को स्टाइल करना चाहती हैं? ऐसे में आप नूडल्स स्लीव्स को सिलेक्ट कर सकती हैं। इन दिनों इसका काफी चलन है।

Image credits: pexels

मैचिंग सेट ब्रालेट

हॉलिडे लुक में ब्रालेट टॉप को स्टाइल करना चाहती हैं तो उसके साथ मैचिंग पैंट को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप व्हाइट, ब्लैक, बैंज या फिर नियॉन कलर को चुन सकती हैं। 

Image credits: pexels

ट्यूब ब्रालेट

ट्यूब ब्रालेट को आप बहुत ही सलीके के साथ जींस पर या साड़ी पर कैरी कर सकते हैं। इसे हाई-वेस्ट पैंट के साथ स्‍टाइल किया जा सकता है, जो समर लुक को काफी कूल बना देगा।

Image credits: pexels