Hindi

हरतालिका तीज पर इन 8 टिप्स से मेहंदी का रंग हो जाएगा एकदम सुर्ख लाल

Hindi

केमिकल वाली मेहंदी से बचे

केमिकल वाली मेहंदी में एकदम से डार्क कलर आ जाता है, लेकिन यह हाथों के लिए नुकसानदायक होती है इसलिए आप नेचुरल मेहंदी ही हाथों पर लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए क्या करें

सबसे पहले जब आप अपने हाथों में मेहंदी लगा रहे हैं, तो इसे पहले अच्छी तरह से सूख जाने दें और इसके बाद ही इसे रगड़कर हटाएं।

Image credits: Getty
Hindi

नींबू चीनी वाले पानी का करें इस्तेमाल

मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए एक कटोरी पानी में थोड़ी सी चीनी और नींबू घोल लें। इसे कॉटन की मदद से अपनी मेहंदी पर लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

लौंग का करें इस्तेमाल

मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए तवे पर 5 से 6 लौंग की कलियां डालें और जब इसमें से धुआं निकलने लगे, तो इस धुएं से अपने हाथों को सेंक लें। इससे मेहंदी का रंग डार्क होता है।

Image credits: Getty
Hindi

बाम लगाकर मेहंदी का रंग करें डार्क

मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए आप विक्स या किसी बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपने हाथों पर लगाने से मेहंदी का रंग डार्क हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करें

मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए नीलगिरी का तेल बहुत कारगर होता है। मेहंदी को झड़ाने के बाद आप नीलगिरी के तेल को कॉटन की मदद से अपने हाथों पर लगा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मेहंदी लगाते समय ना करें यह गलती

मेहंदी लगाने के बाद इसे नेचुरल तरीके से सूखने दें। हेयर ड्रायर या हवा में मेहंदी सुखाने से इसका रंग कम चढ़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

जल्दी ना धोएं मेहंदी

मेहंदी लगाने के बाद इसे झड़ाकर आप कम से कम 8 से 12 घंटे तक बिना पानी लगाएं रहने दें। इसे मेहंदी का रंग सुर्ख लाल होता है।

Image Credits: Getty