Hindi

जन्माष्टमी पर पैदा हो बेबी ब्वॉय, तो इसे दें कृष्ण के ये 10 नाम

Hindi

आरीव

आरीव भगवान कृष्ण से इंस्पायर्ड एक यूनीक नाम है। इस नाम का अर्थ है बुद्धि और न्याय का राजा।

Image credits: Getty
Hindi

अद्वैत

इस नाम का मतलब है अद्वितीय, अविभाजित और उसके जैसा कोई नहीं। यह भगवान कृष्ण का दूसरा नाम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अव्युक्त

इस नाम का मतलब है स्पष्ट दिमाग वाला, ये नाम भगवान कृष्ण को संदर्भित करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ईशान

अगर आप अपने बेबी ब्वॉय को भगवान कृष्ण का नाम देना चाहते हैं तो उसे ईशान नाम भी दे सकते हैं। ये लड्डू गोपाल का ही एक दूसरा नाम है।

Image credits: Getty
Hindi

सुमेध

बेबी ब्वॉय के लिए श्री कृष्ण से इंस्पायर्ड नाम सुमेध भी बहुत अच्छा है, जिसका मतलब होता है बुद्धिमान भगवान।

Image credits: Pinterest
Hindi

रयान

बेबी ब्वॉय के लिए रयान नाम भी बहुत ट्रेडिंग और यूनिक है, जिसका मतलब होता है स्वर्ग का द्वार।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनादिह

अनादिह श्री कृष्ण का दूसरा नाम है, जो बहुत ही यूनिक और ट्रेंडिंग नाम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वियांश

वियांश भगवान कृष्ण का एक भाग होता है। यह नाम भी लड़कों पर बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्रजराज

अपने बेबी ब्वॉय को यूनिक नाम देने के लिए व्रजराज नाम बहुत अच्छा है, जिसका मतलब होता है वृंदावन के राजा।

Image credits: Pinterest
Hindi

यदवेंद्रा

यदवेंद्रा भी एक ट्रेडिशनल और यूनिक नाम है, जिसका मतलब होता है वंश का मुखिया।

Image credits: Pinterest

सेक्स लाइफ के लिए 7 पौधे आपके लिए बड़े काम के

बॉलीवुड हीरोइनों को देंगी टक्कर, जब पहनेंगी उनकी तरह 10 ऑर्गेंजा साड़ी

Sanjana Ganesan के 8 मॉडर्न साड़ी और सूट, तीज पर हर लड़की लगेगी सुंदरी

G-20 के गेस्ट इन 10 होटल में गुजारेंगे रात, जानें एक दिन का किराया