Hindi

G-20 के गेस्ट इन 10 होटल में गुजारेंगे रात, जानें एक दिन का किराया

Hindi

ताज पैलेस (Taj Palace)

 चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी प्रधान मंत्री ली कियांग के रुकने की व्यवस्था ताज पैलेस में की गई है। इस होटल का एक दिन का किराया 6 लाख से शुरू होकर 8 लाख तक है।

Image credits: hotels.com
Hindi

द ओबेरॉय (the oberoi)

रूसी प्रतिनिधिमंडल द ओबेरॉय में ठहरेंगे। इस 5 स्टार होटल का किराया एक दिन का 19 हजार से शुरू होकर 2.50 लाख रुपए तक है। यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं।

Image credits: hotels.com
Hindi

द अशोका (The Ashok)

दिल्ली के द अशोका होटल में  कई कमरे इंटरनेशनल गेस्ट के लिए रिजर्व कराए गए हैं। इस होटल में एक रात गुजराने के लिए 13-32 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। 

Image credits: Hotels.com
Hindi

शांगरी-ला इरोस (Shangri La's Eros Hotel)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला इरोस होटल में ठहरेंगे। इस होटल में एक रात रुकने के लिए 18 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक खर्च करने होते हैं।

Image credits: Hotels.com
Hindi

आईटीसी मौर्य

जानकारी के मुताबिक आईटीसी मौर्य में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे। इस होटल में एक दिन रुकने का किराया 35 हजार से शुरू होकर 70 हजार के करीब है।

Image credits: itc maurya.com
Hindi

ली मेरिडियन होटल (le meridien hotel )

जनपथ स्थित ली मेरिडियन होटल में नीदरलैंड, नाइजीरिया के अलावा यूरोपीय संघ से तीन और प्रतिनिधिमंडल के रहने की व्यवस्था की गई है। इस होटल का एक रात का किराया 15-33 हजार है।

Image credits: Hotels.com
Hindi

होटल हयात (hyatt hotel)

इटली के प्रतिनिधिमंडल के लिए एयरोसिटी‌ के जेडब्ल्यू मैरियट और होटल हयात में रुकने की व्यवस्था की गई है। इस होटल में एक रात रुकने का किराया 13 हजार से लेकर 29 हजार रुपए है।

Image credits: google
Hindi

द लीला पैलेस(the leela )

सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल के रुकने का इंतजाम लीला पैलेस में किया गया है। इस होटल में एक रात रुकने का किराया 24 हजार से 2.14लाख तक है। प्रतिनिधिमंडल के लिए सुइड बुककराए गए हैं।

Image credits: google
Hindi

द इम्पेरियल (the imperial)

कनॉट प्लेस स्थित द इंपीरियल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज के ठहरने का इंतजाम किया गया है। इस होटल का एक दिन का किराया 23 हजार से 77 हजार रुपए तक है।

Image credits: the imperial.com
Hindi

द ललित होटल (the lalit hotel)

जापाना और कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष द ललित होटल में रुकेंगे। इस होटल में अलग-अलग रुम का किराया अलग है। 8 हजार से लेकर 90 हजार तक एक दिन का किराया है। लीगेसी सुइट्स सबसे महंगा है।

Image Credits: the lalit.com