Hindi

Jaya Kishori की 10 छोटे झुमके, अगर सूट-साड़ी पर पहन लिए तो कहर ढाएंगे!

Hindi

मोती वाले झुमके

जया कुमारी की तरह आप भी सादगी के साथ प्यारे से ईयरिंग कैरी कर सकती हैं। ऐसे मोती वाले ईयरिंग मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हूप ईयररिंग्स

जया किशोरी ने इस फोटो में हूप ईयररिंग्स पहने हैं। यह कई तरह की डिजाइन में आते हैं जैसे ट्राएंगल, स्क्वायर और ओवल आदि। इनके साइज छोटे या बड़े हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लस्टर ईयररिंग्स

जया किशोरी के क्लस्टर ईयररिंग्स ने ईयरलोब को कवर किया है। ईयररिंग्स में क्लस्टर बनाने के लिए उसके चारों ओर स्टोन या मोती लगी होती हैं। ये ईयररिंग्स स्टड के रूप में आते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टड ईयररिंग्स

स्टड ईयररिंग्स साइज में काफी छोटे होते हैं, इनमें ईयरलोब पर सामने की ओर मोती या स्टोन लगा होता है।

Image credits: instagram
Hindi

फैशनेबल ईयररिंग्स

जया किशोरी ने इस फोटो में काफी फैशनेबल ईयररिंग्स पहनी हैं। इन ईयररिंग्स का बेस हूप्स जैसा होता है और वह अलग-अलग साइज के मोतियों से डेकोरेट होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन ईयररिंग्स

जया किशोरी इस फोटो में क्लिप-ऑन बैक स्टाइल से मिलते-जुलते ईयररिंग्स पहनी हैं। वह अधिकतर ऐसे ही ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

झुमके

जया किशोरी ने फेस्टिवल पर झुमके पहने। झुमकों की इस डिजाइन में ईयरलोब ढंका हुआ है और उसके नीचे लटकन लगी हुई हैं। नीचे की और सफेद मोतियों की लड़ी लगी है। 

Image credits: instagram
Hindi

हिंज बैक ईयररिंग्स

हिंज बैक ईयररिंग्स में पीछे की ओर एक हुक होता है जो ईयररिंग के पीछे एक खांचे पर चिपक जाता है। इसे सैडलबैक या हिंगेड स्नैपबैक के रूप में भी जाना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

बाली ईयररिंग्स

जया किशोरी अक्सर प्लेन ड्रेस के साथ प्लेन ईयरिंग कैरी करती हैं। इस फोटो में उनको बाली में नाग लगा ईयरिंग पहने देखा जा सकता हैं। इन्हें साड़ी, लहंगे और सूट के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: instagram

देसी स्वैग के लिए पहनें भोजपुरी क्वीन Akshara Singh जैसे 10 कॉटन सूट

G20 Summit के बीच चंद घंटों में घूमें Delhi के आसपास 8 Destination

टीचर्स को कैसी साड़ी गिफ्ट दें? संध्या बींदणी के 10 लुक से लें आइडिया

Janmashtami पर पहनें मीरा राजपूत जैसी 10 साड़ियां, सबकी होगी आप पर नजर