टीचर्स को कैसी साड़ी गिफ्ट दें? संध्या बींदणी के 10 लुक से लें आइडिया
Other Lifestyle Sep 02 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज
अगर प्लेन साड़ी पहनना आपको पसंद है तो यह आपके लिए बेस्ट साड़ी है। येलो कलर की साड़ी पर कंट्रास्ट ब्लू कलर का ब्लाउज काफी सुंदर लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
एक्वा ब्लू थ्रेड वर्क साड़ी
एक्वा ब्लू कलर वैसे भी अपने में अनोखा है और उसपर थ्रेड वर्क सोने पर सुहागा है। ऐसी साड़ी पहन कर आप खूब तारीफें बटोरेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट प्रिंटेड साड़ी
दिया और बाती सीरियल की एक्ट्रेस दीपिका सिंह फैशन में भी काफी आगे हैं। उनकी ये व्हाइट प्रिंटेड साड़ी कमाल की चॉाइस बतलाती है। इस तरह की साड़ी आप टीचर को गिफ्ट दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी शायद ही कोई पसंद ना करता हो। पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनकर आपकी टीचर भी दीपिका की तरह सुंदर लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
फिगर अच्छा हो या ना हो लेकिन आपने सिल्क साड़ी कैरी की तो वह आपको रॉयल लुक देगी, आप भी ऐसी साड़ी टीचर के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड क्रीम साड़ी
त्यौहार या फिर छोटी-मोटी पूजा में लोग रेड कलर की साड़ी ज्यादा पहनते हैं। आप भी रेड और क्रीम कलर की साड़ी गिफ्ट देने के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमर साड़ी
किसी पार्टी या किसी फेस्टिवल में आप ऐसी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी शिमर साड़ी पर सिंपल मेकअप और ओपन हेयर काफी खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ऑरेंज साड़ी
प्लेन ऑरेंज साड़ी पर बंधेजी ब्लाउज काफी खूबसूरत लुक देते हैं। साड़ी के बॉर्डर से लेकर ओवरऑल लुक ऐसे सिंपल तरीके से आप कैरी कर काफी सुंदर लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड फ्लोरल साड़ी
इस तरह की रेड कलर की फ्लोरल साड़ी आपके लुक को और भी रॉयल बना देगी। ये डिजाइनर साड़ी आप पर खूब जचेंगी।