Hindi

Teacher day पर हसीन लगेंगी, जब पहनेंगी इन 10 हीरोइनों के ब्लाउज डिजाइन

Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विथ राउंड शेप नेक

प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक साड़ी पर बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। गोल गला ब्लाउज में हुक पीछे की तरह दी गई है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइंस टीचर डे के लिए परफेक्ट है।

Image credits: priyanka chopra
Hindi

हाइनेक राउंड शेप

विद्या बालन का ब्लैक  ब्लाउज टीचर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हाइनेक राउंड शेप ब्लाउज का स्लीव्स हाफ से थोड़ा छोटा रखा गया है। 

Image credits: vidya balan instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

विद्या बालन का वी-नेक ब्लाउज डिजाइंस काफी प्यारा लग रहा है। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग स्लीव्स बनवाया है। 

Image credits: katrina kaif Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज हमेशा से महिलाओं की पसंद रही है। हालांकि मृणाल ठाकुर का वी नेक काफी डीप है। लेकिनआप इसे हल्का कम करा सकती है। 

Image credits: mrunal thakur Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

कियारा आडवाणी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत है। स्लीवलेस ब्लाउज में उन्होंने राउंड नेक रखा है। 

Image credits: kiara advani instagram
Hindi

फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी का फुल पफ स्वीव्स ब्लाउज काफी यूनिक लुक देता है।इस तरह की ब्लाउज पहनने में अनकफर्टेबल भी महसूस नहीं होता है। 

Image credits: shilpa shetty Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइंस

अंकिता लोखंडे स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइंस बहुत ही प्यारा है। इसेक साथ उन्होंने चूड़ीदार फुल स्लीव्स इसके साथ बनवाया है। फीमेल टीचर अदाकारा की तरह ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पैडेड ब्लाउज

रिया चक्रवर्ती की तरह वीनेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी पर पहन सकती हैं। पैडेड स्टाइल में इसे बनवाने से और भी इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

काजोल की फुल स्लीव्स ब्लाउज कॉटन की साड़ी पर काफी अच्छी लगती है।हर महिला को अपने वार्डरोब में इस तरह का ब्लाउज जरूर रखना चाहिए।

Image credits: Instagram

Kareena Kapoor की ये 10 ड्रेस कॉकटेल पार्टी में लोगों को कर देगी मदहोश

Ganesh Chaturthi पर पहनें संस्कारी गोपी बहू जैसी 10 रॉयल साड़ियां

अनमैरिड टीचर पर खूब खिलेंगे Kareena Kapoor के 10 नवाबी सलवार सूट

मध्य प्रदेश की ये 9 डिश एक बार खाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन