प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक साड़ी पर बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। गोल गला ब्लाउज में हुक पीछे की तरह दी गई है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइंस टीचर डे के लिए परफेक्ट है।
विद्या बालन का ब्लैक ब्लाउज टीचर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हाइनेक राउंड शेप ब्लाउज का स्लीव्स हाफ से थोड़ा छोटा रखा गया है।
विद्या बालन का वी-नेक ब्लाउज डिजाइंस काफी प्यारा लग रहा है। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग स्लीव्स बनवाया है।
वी-नेक ब्लाउज हमेशा से महिलाओं की पसंद रही है। हालांकि मृणाल ठाकुर का वी नेक काफी डीप है। लेकिनआप इसे हल्का कम करा सकती है।
कियारा आडवाणी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत है। स्लीवलेस ब्लाउज में उन्होंने राउंड नेक रखा है।
शिल्पा शेट्टी का फुल पफ स्वीव्स ब्लाउज काफी यूनिक लुक देता है।इस तरह की ब्लाउज पहनने में अनकफर्टेबल भी महसूस नहीं होता है।
अंकिता लोखंडे स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइंस बहुत ही प्यारा है। इसेक साथ उन्होंने चूड़ीदार फुल स्लीव्स इसके साथ बनवाया है। फीमेल टीचर अदाकारा की तरह ब्लाउज बनवा सकती हैं।
रिया चक्रवर्ती की तरह वीनेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी पर पहन सकती हैं। पैडेड स्टाइल में इसे बनवाने से और भी इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है।
काजोल की फुल स्लीव्स ब्लाउज कॉटन की साड़ी पर काफी अच्छी लगती है।हर महिला को अपने वार्डरोब में इस तरह का ब्लाउज जरूर रखना चाहिए।