Teacher day पर हसीन लगेंगी, जब पहनेंगी इन 10 हीरोइनों के ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Sep 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज विथ राउंड शेप नेक
प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक साड़ी पर बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। गोल गला ब्लाउज में हुक पीछे की तरह दी गई है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइंस टीचर डे के लिए परफेक्ट है।
Image credits: priyanka chopra
Hindi
हाइनेक राउंड शेप
विद्या बालन का ब्लैक ब्लाउज टीचर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। हाइनेक राउंड शेप ब्लाउज का स्लीव्स हाफ से थोड़ा छोटा रखा गया है।
Image credits: vidya balan instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज
विद्या बालन का वी-नेक ब्लाउज डिजाइंस काफी प्यारा लग रहा है। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग स्लीव्स बनवाया है।
Image credits: katrina kaif Instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज
वी-नेक ब्लाउज हमेशा से महिलाओं की पसंद रही है। हालांकि मृणाल ठाकुर का वी नेक काफी डीप है। लेकिनआप इसे हल्का कम करा सकती है।
Image credits: mrunal thakur Instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
कियारा आडवाणी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत है। स्लीवलेस ब्लाउज में उन्होंने राउंड नेक रखा है।
Image credits: kiara advani instagram
Hindi
फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज
शिल्पा शेट्टी का फुल पफ स्वीव्स ब्लाउज काफी यूनिक लुक देता है।इस तरह की ब्लाउज पहनने में अनकफर्टेबल भी महसूस नहीं होता है।
Image credits: shilpa shetty Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइंस
अंकिता लोखंडे स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइंस बहुत ही प्यारा है। इसेक साथ उन्होंने चूड़ीदार फुल स्लीव्स इसके साथ बनवाया है। फीमेल टीचर अदाकारा की तरह ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पैडेड ब्लाउज
रिया चक्रवर्ती की तरह वीनेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी पर पहन सकती हैं। पैडेड स्टाइल में इसे बनवाने से और भी इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज
काजोल की फुल स्लीव्स ब्लाउज कॉटन की साड़ी पर काफी अच्छी लगती है।हर महिला को अपने वार्डरोब में इस तरह का ब्लाउज जरूर रखना चाहिए।