अनमैरिड टीचर पर खूब खिलेंगे Kareena Kapoor के 10 नवाबी सलवार सूट
Other Lifestyle Sep 01 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
व्हाइट एंब्रॉयडरी सूट
व्हाइट कलर के चिकनकारी कढ़ाई वाले सूट में आप बहुत सुंदर लग सकती हैं। इस सूट पर ढीला प्लाजो टाइप पैंट पहने और पोनीटेल करें तो आपका ओवरऑल लुक बहुत खूबसूरत लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू प्रिंटेड हाई लो हेम कुर्ता
ब्लू डेजर्ट प्रिंट हाई लो हेम कुर्ता, मैचिंग ग्रिड डिजाइन वाइड लेग्ड पैंट के साथ करीना पर सुंदर लग रहा है। सोने की टेम्पल ज्वैलरी और हल्के मेकअप के साथ आप भी इसे रीक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट ग्रीन सिल्क सूट
आप इस तरह का सिल्क सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में आपका फिगर आच्चा दिखेगा और आप इसमें रॉयल दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पीच सिल्क सूट
पीच कलर हमेशा से ही एक आकर्षक रंग रहा है। पीच कलर के सैटिन सूट पर प्लेन कुर्ता बहुत खूबसूरत लुक देता है। आप ऐसा सूट स्टिच करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट कॉटन सूट
करीना की तरह आप भी टीचर्स डे पर इस तरह के कॉटन सूट को व्हाइट सलवार के साथ पेयर कर सकती हैं। इस पर बड़े ईयरिंग और नेक पीस जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू बनारसी सूट
इस तरह का बनारसी सूट भी आप ऑप्शन में रख सकती हैं। प्लेन कुर्ते के साथ ब्लू पर गोल्डन वर्क वाला प्लाजो या स्कर्ट पहनकर आप लुक को लाइट पैकअप और ज्वैलरी के साथ पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
रोज गोल्डन वर्क सूट
ऑफ-व्हाइट कढ़ाई ने रोज कलर के सूट काफी डीसेंट लगते हैं। फ्लेयर्ड बॉटम पर लॉन्गलाइन कुर्ते ने पूरे लुक को निखार दिया है। इसकी बीड्स और कढ़ाई का काम दिल जीत रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर अनारकली सूट
करीना कपूर खान का ये गोल्डन कढ़ाई वाला आइवरी डबल लेयर अनारकली सूट खूबसूरत है। पोनीटेल में आप भी ऐसे लुक के साथ चार चांद लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन स्ट्रेट कुर्ता
इस तरह के ग्रीन कुर्ते को हर मौसम से खासतौर पर पसंद किया जा सकता है। क्योंकि ये खिला रंग और इस पर गोल्डन वर्क पूरे लुक को खूबसूरत बनाता है।