Teacher Day पर पहनें काजोल जैसी 9 कॉटन साड़ियां, रुक-रुक कर देखेंगे सब
Other Lifestyle Sep 01 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जयपुरी साड़ी
वाइट कलर की यह प्योर कॉटन साड़ी बहुत ही सुंदर है। इसमें जयपुरी प्रिंट किया हुआ है, जो साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया साड़ी
लहरिया साड़ी बहुत ही रिच लुक वाली होती है। इसको पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जायेंगे। यह प्योर कॉटन से बनी साड़ी है, जो 5.50 मीटर लंबी होती है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर कॉटन साड़ी
आज कल आपने भोमिया लुक के बहुत सारे चर्चे सुने और देखे होंगे? आप इस तरह की बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी को इस लुक में ट्राई कर सकती हैं, इसे आज ही अपनी वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बूटी कॉटन साड़ी
डार्क ग्रीन कलर की यह बूटी साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इसको आप किसी भी फंक्शन में आराम से पहन सकती हैं। इसके अलावा गिफ्ट देने के लिए भी यह Cotton Saree अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर हैवी बॉर्डर साड़ी
इस तरह की रेड कलर की सिल्वर हैवी बॉर्डर साड़ी भी आप टीचर्स डे पर पहन सकती हैं। ये देखने में बहुत ही सुंदर लगती है और चार लोगों में आपकी बात बना सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
चंदेरी कॉटन साड़ी
चंदेरी कॉटन फैब्रिक में बनी यह साड़ी अपने डिजाइन की वजह से सबसे अलग और खास लगती है। इस पर डबल बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी वर्क है। ये हर टीचर को खूबसूरत लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड कोटा डोरिया कॉटन साड़ी
यह कोटा डोरिया साड़ी रानी, रेड, स्काई ब्लू, पीच, चीकू, ग्रीन जैसे कलर्स में आसानी से मिल जाती है। इसका मटीरियल कॉटन सिल्क है और इस पर जरी वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी बॉर्डर नियॉन साड़ी
वैसे आप चाहें तो काजोल की तरह ये हैवी बॉर्डर नियॉन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। टीचर डे पार्टी में अगर आप ऐसी साड़ी पहनकर जाएंगी तो यकीन मानिए सब आपको रुक रुक कर देखेंगे।