Hindi

Ankita lokhande की 10 ब्लाउज डिजाइंस , साड़ी में जोड़ देती है Hotness

Hindi

स्‍ट्रैप ब्रालेट ब्‍लाउज

अंकिता लोखंडे ने सीक्वेंस साड़ी के साथ स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज पहना है। साड़ी में वो काफी स्टाइलिश लग रही हैं। किसी भी पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

अंकिता लोखंडे ने पफ स्लीव्स ब्लाउज को बंधनी साड़ी के साथ पेयर किया है। स्वीटहार्ट नेक डिजाइन के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज हर तरह की साड़ी पर परफेक्ट लगेगा।

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अंकिता ने साटन का ब्रालेट ब्लाउज साड़ी के साथ पहना है। इस तरह की साड़ी में अगर फुल कवरेज ब्रालेट ब्लाउज पहनती हैं तो सेक्सी लुक देने के साथ-साथ यह आपको असहज भी नहीं महसूस कराएगा।

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज

ब्लैक फ्लोरल साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने हॉल्टरनेक ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव्स इस ब्लाउज को और भी खूबसूरत बनाने का काम कर रही है।

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

ब्रा स्टाइल ब्लाउज

अंकिता लोखंडे व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ स्ट्रिप राउंड नेक ब्लाउज को पेयर किया है। ब्रेस्ट पूरे ढके होने के बाद भी काफी हॉट लुक दे रहा है। 

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

बैक डोरी डिजाइन

अंकिता लोखंडे ने बैक डोरी डिजाइन वाला ब्लाउज पहना है। बैक इतना डीप है कि सहारा देने के लिए डोरी लगाई गई है। 

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज

रफल साड़ी के साथ अंकिता ने हॉल्टरनेक ब्लाउज को पेयर किया है। ब्रेस्ट को कवर करते हुए ऊपर ट्रांसपेरेंट कपड़ा लगाया गया है। 

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है देखने में। इसमें हल्का क्लीवेज फ्लॉन्ट होता है हाफ स्लीव्स के साथ इस तरह का ब्लाउज सिल्क की साड़ी के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

अंकिता लोखंडे की बोटनेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है। सिल्क साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन फबता है।

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

स्कवेर नेक ब्लाउज

बैक स्कवेर नेक ब्लाउज डिजाइन का चलन काफी पुराना है। लेकिन आज भी महिलाएं इस तरह का गला बनवाना पसंद करती हैं। इसे एवरग्रीन डिजाइन कहना गलत नहीं होगा।

Image Credits: Ankita lokhande Instagram