Hindi

आइए देखें वर्ल्ड के वे 7 फेमस SEA BEACHES जहां जाना हर किसी का ख्वाब

फ्रांस से सिडनी तक हर किसी को पसंद हैं ये समुद्री बीच। 

Hindi

थाईलैंड का पाटोंग बीच

थाईलैंड के फुकेट के समुद्री किनारों में से पाटोंग बीच लोगों को हार्ट है। इसकी खूबसूरत शाम और वॉटर गेम्स आपको रोमांच से भर देंगे।

Image credits: social media
Hindi

दुबई का जुमेराह बीच

दुबई का लग्जीरियस जुमेराह बीच बेहद शानदार है। यहां की मुलायम रेत और साफ सुथरा पानी आपको सुकून देगा।

Image credits: social media
Hindi

लिस्बॉन का समुद्री किनारा है शानदार

पुर्तगाल का लिस्बॉन बीच फेमस समुद्री किनारों में शुमार है। यहां समुद्र की लगातार उठने वाली लहरों और गोल्डेन रेत लोगों को खूब पसंद आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

केपटाउन का टेबल माउंटेन बीच

साउथ अफ्रीका का टेबल माउंटेन बीच बेहद खूबसूरत है। यह पहाड़ों से घिर हुआ है। इस बीच के पास ही नेशनल पार्क भी है।

Image credits: social media
Hindi

फ्रांस का शानदार Nice Sea Beach

फ्रांस का शानदार नाइस समुद्री तट पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। यहां का साफ पानी और लोगों को मुग्ध कर देता है।

Image credits: social media
Hindi

वैकिकी समुद्री तट का नाइट व्यू है कमाल

अमरिका के होनोलूलू स्थित वैकिकि समुद्री तट अपने आप में आईकॉनिक है। यहां का नाइट व्यू लोगों को बर्बस ही अपनी ओर आकर्षित करता है।

Image credits: social media
Hindi

सिडनी हार्बर ब्रिज का समुद्री किनारा

सिडनी हार्बर ब्रिज का समुद्री किनारा आपकी शाम को और भी खूबसूरत कर देता है।

Image credits: social media

हर लड़की के पास होनी चाहिए ये 10 Type की Bra, तभी बनेगी बात!

Nussrat jahan की 10 ब्लाउज डिजाइन पहन, पिया के दिल पर कर लें कब्जा

XL साइज की लड़कियां लगेंगी हसीन जब पहनेंगी ये 10 सूट डिजाइन

रक्षाबंधन पर लड़कियां भूलकर भी ना पहनें ये 8 ड्रेस, बन जाएगा बतंगड़