Hindi

XL साइज की लड़कियां लगेंगी हसीन जब पहनेंगी ये 10 सूट डिजाइन

Hindi

शॉर्ट कुर्ता विथ लॉन्ग जैकेट

हैवी वेट की लड़कियां भारती सिंह की तरह सूट से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। नीलेंथ कुर्ता के साथ लॉन्ग जैकेट को पेयर करें। इससे बाजू का मोटापा भी छुप जाएगा और खूबसूरत भी लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पटियाला सूट विथ जैकेट

एक्सल साइज की लड़कियों के लिए भारती सिंह का यह सूट भी परफेक्ट ऑप्शन रहेगा। शॉर्ट कुर्ता के साथ पटियाला पजामा और जैकेट काफी प्यारा लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

हुमा कुरैशी की प्रिटेंड लॉन्ग अनारकली सूट काफी प्यारा लग रहा है। फुल स्लीव्स होने की वजह से बाजू का मोटापा छुप जाएगा। इस तरह का सूट हर लड़की को अपने वार्डरोब में जरूर रखना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड सूट विथ वन थर्ड स्लीव्स

हैवी वेट की लड़कियां हुमा कुरैशी के इस सूट को भी रिक्रिएट कर सकती है। यह भी उनपर काफी प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड जैकेट विथ ब्लाउज सूट

हुमा कुरैसी का यह लुक लग रहा है ना काफी रॉयल। ब्लाउज स्टाइल टॉप के ऊपर अदाकारा ने लॉन्ग जैकेट पहना है। बॉटम में पैंट को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

एब्रॉडरी सूट

एंब्रॉडरी सूट फेस्टिवल सीजन में काफी प्यारे लगते हैं। हर साइज की लड़कियों पर यह काफी जंचता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेमश की कढ़ाई सूट

रेशम की कढ़ाई वाले सूट पहनने में काफी सुंदर दिखते हैं। इस तरह के सूट या फिर कुर्ते किसी भी साइज की लड़कियों पर काफी अच्छे लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

घेरेदार सूट

घेरेदार सूट एक्सल साइज की लड़कियों पर काफी प्यारे लगते हैं। चांदनी भगवानी के सूट को रिक्रिएट करके आप पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट है एवरग्रीन

चिकनकारी सूट में लड़कियां काफी अट्रैक्टिव लगती है। सिंपल और सोबर लुक देने वाले इस तरह के सूट हर किसी के वार्डरोब में जरूर रहने चाहिए।

Image credits: Instagram

रक्षाबंधन पर लड़कियां भूलकर भी ना पहनें ये 8 ड्रेस, बन जाएगा बतंगड़

10 Nail Art मेहंदी पर खूब जचेंगे, Raksha Bandhan पर लगाकर बनें सुंदरी

Rhea Chakraborty की 10 साड़ी-लहंगा डिजाइन हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

रक्षाबंधन में लास्ट मोमेंट पर अपने भाई को दें ये 6 हेल्दी गिफ्ट