Other Lifestyle

10 Nail Art मेहंदी पर खूब जचेंगे, Raksha Bandhan पर लगाकर बनें सुंदरी

Image credits: Social media

मैसेज नेल आर्ट

अपने रक्षाबंधन को खास बनाने की लिए आप नेल आर्ट में कोई मैसेज भी लिख सकती हैं। ये काफी ट्रेंड में हैं।

Image credits: Social media

फोटो नेल आर्ट

अपने भाई को इंप्रेस और खुश करने के लिए आप उनकी फोटो को नेल पर प्रिंट करा कर लगा सकती हैं। ये काफी डिफरेंट लुक देगा।

Image credits: Social media

फ्लोरल नेल आर्ट

अगर आगर मेहंदी वाले हाथ में 1 या 2 उंगली पर फ्लोरेट प्रिंट वाला नेल आर्ट बनाए तो आप इस रक्षाबंधन फेस्टिवल में सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: Social media

ग्लिटर नेल आर्ट

अगर आपको फटाफट नेल आर्ट करना हैं तो आप प्लेन नेल पेंट लगा कर ऊपर से ग्लिटर से नेल को सजा सकती हैं।

Image credits: Social media

बो डिजाइन नेल

आर्ट बो डिजाइन नेल आर्ट में काफी क्यूट सी और खूबसूरत दिखती हैं। इस डिजाइन को आप भी ट्राई कर सकती है।

Image credits: Social media

पर्ल नेल आर्ट

पर्ल यानी मोतियों से भी आप अपने नाखूनों को सजा सकती हैं। पर्ल से अलग की लुक नेल का आता हैं।

Image credits: Social media

रेड शेड नेल आर्ट

प्लेन नेल पेंट लगे नेल पर अगर अप रेड कलर की ड्रेस से मैच करता हुआ रेड कलर का शेडेड नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social media

टोन्स नेल आर्ट

स्टोन्स को लगाकर आप नेल आर्ट का लुक स्टाइलिश कर सकती हैं। मेंहदी वालो हाथों पर ये लुक काफी अच्छा लगेगा।।

Image credits: Social media

मेंहदी नेल आर्ट

आप ये खूबसूरत डिजाइन में नेल आर्ट में ट्राई कर सकती हैं जिसमें मेहंदी की प्रिंटेड डिजाइन नेल पर आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media