श्वेता तिवारी की तरह आप भी व्हाइट या क्रीम कलर के एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज को जॉर्जेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक देते हैं।
वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी नहीं जाता है। इस तरह का वी नेक कट स्लीव ब्लाउज हर साड़ी पर अच्छे लगते हैं और काफी हॉट लुक देते हैं।
नेट की साड़ी पर नेट का ब्लाउज तो अच्छा लगता ही हैं और अगर नेट पर एंब्रॉयडरी वर्क हो तो क्या ही कहना। आप भी ऐसे स्टाइलिश डिजाइन ब्लाउज इस राखी फेस्टिवल पर ट्राई करें।
एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऐसे ही एंब्रॉयडरी ब्लाउज को कैरी करने से लुक काफी सुंदर लगेगा। ये फेस्टिवल के लिए एकदम हैवी चॉइस रहेगी और धांसू लुक देगी।
प्लेन बूटी वाली साड़ी पर प्रिंटेड ब्लाउज शोभा बढ़ाने का काम करता है। वही कोहनी तक स्लीव में फ्रिल वर्क करवाना भी बेहतरीन ऑप्शन है ये आप पर काफी सुंदर लगेगा।
बंधेज साड़ी पर बोट नेक वाला हाफ स्लीव ब्लाउज कैरी करना आपको सुंदर लुक दे सकता है। यकीन मानिए ऐसा ब्लाउज पूरे लुक को रॉयल बना देगा।
प्लेन साड़ी पर प्लेन शाइनिंग वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। जिसमें आप बैक में डिजाइनर डोरी लगवा सकती हैं और शोल्डर पर भी डोर की नॉट करा सकती हैं।
साड़ी में स्टोन वर्क हो, तो आप वही स्टोन वर्क फुल स्लीव्स नेट वाले ब्लाउज पर भी ट्राई कर सकती हैं। स्लीव के एंड में स्टोन वर्क काफी सुंदर लुक देता है।
मिरर वर्क ब्लाउज भी काफी ट्रेंडी हैं। इसे आप प्लेन साड़ी पर कैरी करके एक शानदार रॉयल लुक में बदल सकती है। आप ऐसा ब्लाउज जरूर ट्राई करें।