Other Lifestyle

Shweta Tiwari के 10 बोल्ड ब्लाउज, कॉपी करके आप लगेंगी बला सी सुंदर

Image credits: instagram

व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

श्वेता तिवारी की तरह आप भी व्हाइट या क्रीम कलर के एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज को जॉर्जेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक देते हैं।

Image credits: instagram

प्लेन वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी नहीं जाता है। इस तरह का वी नेक कट स्लीव ब्लाउज हर साड़ी पर अच्छे लगते हैं और काफी हॉट लुक देते हैं।

Image credits: instagram

नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

नेट की साड़ी पर नेट का ब्लाउज तो अच्छा लगता ही हैं और अगर नेट पर एंब्रॉयडरी वर्क हो तो क्या ही कहना। आप भी ऐसे स्टाइलिश डिजाइन ब्लाउज इस राखी फेस्टिवल पर ट्राई करें।

Image credits: instagram

पर्ल और एंब्रॉयडरी ब्लाउज

एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऐसे ही एंब्रॉयडरी ब्लाउज को कैरी करने से लुक काफी सुंदर लगेगा। ये फेस्टिवल के लिए एकदम हैवी चॉइस रहेगी और धांसू लुक देगी।

Image credits: instagram

फ्रिल स्लीव ब्लाउज

प्लेन बूटी वाली साड़ी पर प्रिंटेड ब्लाउज शोभा बढ़ाने का काम करता है। वही कोहनी तक स्लीव में फ्रिल वर्क करवाना भी बेहतरीन ऑप्शन है ये आप पर काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: instagram

बोट नेक ब्लाउज

बंधेज साड़ी पर बोट नेक वाला हाफ स्लीव ब्लाउज कैरी करना आपको सुंदर लुक दे सकता है। यकीन मानिए ऐसा ब्लाउज पूरे लुक को रॉयल बना देगा।

Image credits: instagram

डबल डोरी ब्लाउज

प्लेन साड़ी पर प्लेन शाइनिंग वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। जिसमें आप बैक में  डिजाइनर डोरी लगवा सकती हैं और शोल्डर पर भी डोर की नॉट करा सकती हैं।

Image credits: instagram

फुल स्लीव वर्क ब्लाउज

साड़ी में स्टोन वर्क हो, तो आप वही स्टोन वर्क फुल स्लीव्स नेट वाले ब्लाउज पर भी ट्राई कर सकती हैं। स्लीव के एंड में स्टोन वर्क काफी सुंदर लुक देता है।

Image credits: instagram

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज भी काफी ट्रेंडी हैं। इसे आप प्लेन साड़ी पर कैरी करके एक शानदार रॉयल लुक में बदल सकती है। आप ऐसा ब्लाउज जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram