Hindi

Raksha Bandhan 2023 पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आजमाएं 6 नेचुरल तरीके

Hindi

गुलाब जल

एक कॉटन की मदद से रोजाना ठंडे गुलाब जल से स्किन को टोन करते हैं। तो चेहरे पर नेचुरल गुलाबीपन आ जाएगा। मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Getty
Hindi

अखरोट स्क्रब

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डेड स्किन हटाना जरूरी होता है।अखरोट पाउटर में शहद, दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें फिर धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

अंडा फेस मास्क

अंडा फेस मास्क भी चेहरे पर इंस्टेंट निखार ला सकता है। अंडे की सफेदी में नींबू-शहद को मिलाएं। फिर चेहरे पर इसे लगा लें। 20 मिनट बाद इसे अच्छी तरह धो दें। इससे चेहरा दमक उठेगा।

Image credits: freepik
Hindi

बादाम शहद का फेसपैक

भीगे हुए बादाम को पीस लें। फिर इसमें शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे अच्छी तरह धो लें। इससे चेहरा ना सिर्फ ग्लो करता है। 

Image credits: freepik
Hindi

आलू का रस लगाएं

चेहरे पर आलू का रस लगाने से भी स्किन चमकने लगती है। दो चम्मच आलू के रस में हल्की हल्दी मिलाएं और फिर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 5 मिनट बाद इसे धो दें।

Image credits: social media
Hindi

नींबू खीरे का रस

नींबू और खीरे का रस एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन साफ होता है। इससे चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल बैलेंस हो जाता है।

Image credits: Getty

नहीं पहनना है ब्रा, तो Alia bhatt की तरह पहनें ये 10 ब्लाउज डिजाइंस

Working Women के लिए परफेक्ट है विद्या बालन के ये 9 ब्लाउज

Nita Ambani की 10 ईयरिंग्स को राखी पर करें रिक्रिएट, बदल जाएगा लुक

जीरो फिगर गर्ल्स रक्षाबंधन पर पहनें अनन्या पांडे जैसी 10 एथनिक ड्रेस