आलिया भट्ट ने ऑरेंज साड़ी के साथ प्रिटेंड हार्ट नेक ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज के साथ ब्रा पहनने की जरूरत नहीं है। ये आपके ब्रेस्ट को अपलिफ्ट रखती है।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
आलिया भट्ट ने ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन पहना है। यह बिल्कुल ब्रा के स्टाइल का होता है। जिसकी वजह से इसके अंदर ब्रा पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज
आलिया भट्ट का वी नेक ब्लाउज क्रॉप टॉप की तरह है। ब्लाउज के नीचे पैडेड लगाया गया है जिसकी वजह से ब्रा पहनने से मुक्ति मिल जाएगी।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
आलिया भट्ट ने लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पेयर किया है। ब्रेस्ट को नीचे से स्पोर्ट करता यह ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है। प
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
प्लजिंग ब्लाउज
प्लजिंग ब्लाउज में आलिया भट्ट काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह का ब्लाउज ट्रेंड में हैं जिसके नीचे ब्रा पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
डीप राउंड शेप ब्लाउज
आलिया भट्ट ने स्लीव्लेस डीप राउंड शेप ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर किया है। इस तरह ब्लाउज से साथ आप सिलकॉन पैड को जोड़ सकती हैं।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज डिजाइन के साथ आलिया ने मल्टीकलर साड़ी को पहना है। जो काफी सेक्सी लुक दे रहा है।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट ब्लाउज
आलिया भट्ट का यह डिजाइनर ब्लाउज भी इस तरह से बनाया गया है जिसके नीचे ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
ब्लाउज में पैड्स या कप्स का इस्तेमाल
आलिया भट्ट की तरह ब्लाउज डिजाइन बनवाते वक्त पैड्स या कप्स का इस्तेमाल करें। ताकि इसकी फिटिंग सही आती है और ब्रा पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है।