भाभी और भतीजी को भी यहां बांधते हैं राखी, श्रीकृष्ण के दौर की मान्यता
Other Lifestyle Aug 28 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
भाई-बहन को राखी का इंतजार
रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है। बहनों को इस दिन का खास इंतजार होता है और वो अपने भाई की कलाई पर इन दिन रेशम का धागा बांधती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
भाभी-भतीजी को भी बांधते हैं राखी
ऐसी भी कई मान्यताएं हैं कि बहन सिर्फ अपने भाई को ही राखी नहीं बांधती बल्कि भाभी और भतीजी को भी राखी बनती है।
Image credits: pexels
Hindi
मारवाड़ी समाज में होता है ऐसा
मारवाड़ी समाज में भाई के साथ-साथ बहन, भाभी को भी राखी बांधती है जिसे लुम्बां कहा जाता है। वो अपनी भतीजा व भतीजी को भी राखी बांधती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
श्रीकृष्णा से खास कनेक्शन
यह मान्यता श्रीकृष्ण के दौर से चली आ रही है। दरअसल, कृष्ण की बहन सुभद्रा ने रुक्मणी को राखी बांधी थी।
Image credits: pexels
Hindi
सुभद्रा ने बांधी थी राखी
सुभद्रा ने कृष्ण व रुक्मणी को एक साथ राखी बांध कर भाई और भाभी का सम्मान दिया था।
Image credits: Social media
Hindi
भाभी-ननद का प्यार
मारवाड़ी समुदाय में भगवान कृष्ण को मानने वाले अधिक होते हैं। इसी मान्यता के आधार पर वो अपनी भाभियों को राखी बांधते हैं। इससे ननद और भाभी के बीच में प्यार बना रहता है।