किसी भी हिंदू त्योहार पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बालकनी या आंगन में इस तरह की रंगोली बना सकते हैं।
अगर भाई आपके घर राखी बंधवाने आ रहे हैं, तो आप अपने घर के मेन एंट्रेंस पर इस तरह की फूलों की रंगोली बना सकते हैं और दरवाजे को भी फूलों से सजा सकते हैं।
अगर आपके भैया आपके घर में डिनर करने के लिए आ रहे हैं तो आप इस तरीके से कैंडल और लाइट का डेकोरेशन उनके लिए कर सकते हैं।
अगर आप डुप्लेक्स या बंगले में रहते हैं तो आप अपने घर की सीढ़ियों पर इस तरह की गेंदे के फूल की माला के साथ हैंगिंग लाइट्स अटैच कर सकते हैं।
रक्षाबंधन एक हिंदू फेस्टिवल है। ऐसे में अपने घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप इस तरीके के कौड़ी और कांच का वर्क किया कुशन और सोफे के कवर लगा सकते हैं।
अपने घर को एंटीक लुक देने के लिए आप रक्षाबंधन के मौके पर इस तरीके के वास भी लगा सकते हैं, जिसे आप ड्राइंग रूम या डाइनिंग रूम पर अरेंज कर सकते हैं।
रक्षाबंधन पर आप अपने घर के किसी कोने पर इस तरह का सेटअप क्रिएट कर सकते हैं। जहां बैठकर आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं और अच्छी-अच्छी फोटो ले सकते हैं।
रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधने के लिए आप इस तरीके से नीचे गद्दा और कुशन लगाकर सेटअप कर सकते हैं और नेचुरल लाइट के लिए बालकनी में इसे लगा सकते हैं।
होम डेकोर के लिए आप सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके घर को बहुत ही ऑथेंटिक लुक देता है। साथ ही बहुत प्यारी खुशबू भी पूरे घर में फैलती है।