Hindi

रक्षाबंधन पर अपने घर को दें यूनिक टच, ऐसे करें होम डेकोर

Hindi

रक्षाबंधन रंगोली

किसी भी हिंदू त्योहार पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बालकनी या आंगन में इस तरह की रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रक्षाबंधन फ्रंट गेट आइडिया

अगर भाई आपके घर राखी बंधवाने आ रहे हैं, तो आप अपने घर के मेन एंट्रेंस पर इस तरह की फूलों की रंगोली बना सकते हैं और दरवाजे को भी फूलों से सजा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डाइनिंग टेबल पर करें कैंडल और लाइट डेकोरेशन

अगर आपके भैया आपके घर में डिनर करने के लिए आ रहे हैं तो आप इस तरीके से कैंडल और लाइट का डेकोरेशन उनके लिए कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घर की सीढ़ियों पर लगाएं ऐसी लाइट

अगर आप डुप्लेक्स या बंगले में रहते हैं तो आप अपने घर की सीढ़ियों पर इस तरह की गेंदे के फूल की माला के साथ हैंगिंग लाइट्स अटैच कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल डेकोरेशन पर करें फोकस

रक्षाबंधन एक हिंदू फेस्टिवल है। ऐसे में अपने घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप इस तरीके के कौड़ी और कांच का वर्क किया कुशन और सोफे के कवर लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक वास करें अरेंज

अपने घर को एंटीक लुक देने के लिए आप रक्षाबंधन के मौके पर इस तरीके के वास भी लगा सकते हैं, जिसे आप ड्राइंग रूम या डाइनिंग रूम पर अरेंज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रक्षाबंधन होम डेकोर आइडिया

रक्षाबंधन पर आप अपने घर के किसी कोने पर इस तरह का सेटअप क्रिएट कर सकते हैं। जहां बैठकर आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं और अच्छी-अच्छी फोटो ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रक्षाबंधन पर ऐसा करें सेटअप

रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधने के लिए आप इस तरीके से नीचे गद्दा और कुशन लगाकर सेटअप कर सकते हैं और नेचुरल लाइट के लिए बालकनी में इसे लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेंटेड कैंडल्स का करें इस्तेमाल

होम डेकोर के लिए आप सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके घर को बहुत ही ऑथेंटिक लुक देता है। साथ ही बहुत प्यारी खुशबू भी पूरे घर में फैलती है।

Image credits: freepik

Onam 2023: दीपिका से नयनतारा तक, 9 एक्ट्रेस से स्टाइल करें कॉपी

Raksha Bandhan 2023 पर पहनें श्वेता तिवारी और पलक की तरह 12 साड़ी-सूट

राखी पर ऑफिस वाली महिलाएं हाथों पर लगाएं ये 8 छोटी पाकिस्तानी मेहंदी

हलाल हॉलिडे क्या है? जो बना 10000 करोड़ का बिजनेस