Other Lifestyle

हलाल हॉलिडे क्या है? जो बना 10000 करोड़ का बिजनेस

Image credits: instagram

हलाल हॉलिडे की डिमांड

मुस्लिम देशों में अब हलाल हॉलिडे की मांग काफी बढ़ रही है। खासकर महिलाएं हलाल हॉलिडे को पसंद कर रही हैं। हलाल हॉलिडे का मामला काफी ट्रेंड में आ चुका है।

Image credits: pexels

क्या है हलाल हॉलिडे

हलाल हॉलिडे में लोग इस्लामिक नियमों के दायरे में ही रहना चाहते हैं। आखिर किस वजह से इसे हलाल नाम दिया गया है और इन खास छुट्टियों की क्या कहानी है?

Image credits: pexels

हलाल हॉलिडे क्या?

हलाल हॉलिडे को एक तरह का टूरिज्म माना जा रहा है, जिसमें आप अपने इस्लामिक नियमों का पालन करते हुए कहीं भी घूम सकते हैं।

Image credits: pexels

छुट्टी पर धर्म फॉलो

हलाल हॉलीडे के हिसाब से घूमने पर मुस्लिम लोगों को अपनी धार्मिक वैल्यूज से समझौता नहीं करना पड़ता है और वो धर्म को फॉलो करते हुए कुछ दिन छुट्टी के बिता देते हैं।

Image credits: pexels

इस्लामिक नियमों का ध्यान

इस कंसेप्ट में कई होटल या वॉकेशन डेस्टिनेशन खुल गए हैं, जहां मुस्लिमों को एडवेंचर, एंटरटेनमेंट दिया जाता है, लेकिन इसी के साथ खाना और नो शराब जैसे नियमों का भी ध्यान रखा जाता है।

Image credits: pexels

हलाल ट्रैवल बिजनेस

कपड़ों को लेकर भी नियम इस्लाम के हिसाब से होते हैं। ग्लोबल मुस्लिम ट्रैवल इंडेक्स के हिसाब से 2022 में हलाल ट्रैवल बिजनेस 220 बिलियन डॉलर (1,81,60,61,50,00,000) का हो चुका है।

Image credits: instagram