इस साल राखी की डेट को लेकर बहुत कंफ्यूजन है। राखी का त्योहार 30 अगस्त को शाम से शुरू होकर 31 अगस्त सुबह तक चलेगा।
रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर तरह-तरह की राखियां बांधती हैं। इसे लेकर बहनें मार्केट से राखियां भाई के लिए लेकर आती है।
रक्षाबंधन की मौके पर मार्केट में तरह-तरह की फैंसी राखी मिलती है, लेकिन कुछ राखी ऐसी होती है जिन्हें आपको भाई की कलाई पर बांधने से बचना चाहिए।
भाई की कलाई पर हमेशा लाइटवेट और इजी टू कैरी राखी बांधनी चाहिए, क्योंकि भाई इसे लंबे समय तक बांधे रखते हैं। ऐसे में हैवी राखियां अनकंफर्टेबल हो सकती है।
अगर आपकी राखी का धागा या डिजाइन कहीं से टूटा हुआ है, तो ऐसी राखी भाई की कलाई पर नहीं बांधे, क्योंकि इससे राखी खंडित हो जाती है।
काला रंग अशुभ माना जाता है। ऐसे में राखी पर अपने भाई की कलाई पर काले रंग की डोरी वाली राखी बिल्कुल भी ना बांधे।
भाई की कलाई पर भगवान या देवी देवता की राखी नहीं बांधनी चाहिए। सही तरह से इसे ना रखने से भगवान का अपमान माना जाता है।
राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखिए उसमें किसी प्रकार का कोई अशुभ साइन या सिंबल ना बना हो, क्योंकि इससे जीवन में नेगेटिविटी आती है।
राखी का धागा हमेशा रेशम का होना चाहिए। ऐसे में ऊन की डोरी या कपड़े की डोरी वाली राखी आप भाई की कलाई पर ना बांधे।