Hindi

शरीर में भर देंगे 'जहर', भूलकर भी घर में नहीं लगाएं ये 7 पौधे

Hindi

ओलियंडर

पिंक और रेड कलर के फूलों से सजा ये पौधा काफी खूबसूरत लगता है। लेकिन यह अधिक जहरीली होती है और स्किन के संपर्क में आने पर हानिकारक हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

सागो पाम

सागो पाम देखने में काफी खूबसूरत लगता है। लेकिन पौधा के सभी हिस्से जहरीले होते हैं। थोड़ी सी मात्रा का सेवन भी घातक हो सकता है। इसलिए घर से बाहर ही इसे लगाएं।

Image credits: pexels
Hindi

डाइफ़ेनबैचिया

इसे "डंब केन" के रूप में भी जाना जाता है। यह पौधा जलन और सूजन पैदा कर सकता है यदि इसका रस त्वचा के संपर्क में आता है। पौधे के किसी भी हिस्से को खाने से मुंह जलन हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

पोथोस

पोथोस कम रखराव वाला एक खूबसूर इनडोर प्लांट है। लेकिन अगर इसे पालतू जानवर या बच्चा खा लें तो यह जहरीला हो सकता है। इसलिए बच्चों और जानवर के पहुंच से दूर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

पीस लिली

यह एक सुंदर और आम घरेलू पौधा है।लेकिन अगर पीस लिली को निगल लिया जाए तो यह पालतू जानवरों और मनुष्यों के लिए विषाक्त हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

ज़ेडजेड प्लांट

ज़ेडजेड पौधों की देखभाल करना काफी आसान होता है। लेकिन पालतू जानवर या इंसान इन्हें खा लें तो ये जहरीले हो सकते हैं। घर के अंदर लगाते हैं तो ऊंचे स्थान पर रखें।

Image credits: pexels
Hindi

यूफोरबिया मिलि

यह कांटेदार पौधा होता है। इसमें पिंक कलर का प्यारा सा फूल निकलता है। लेकिन इस पौधे से निकला दूध जलन पैदा कर सकता है। निगलने पर जहरीला हो सकता है।

Image credits: pexels

हैवी ब्रेस्ट साइज वाली महिलाएं राखी पर पहनें ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Raksha Bandhan 2023 पर हाथों पर रचाएं 10 अरेबिक मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन पर पहनें Hina khan के फुल घेरे वाला 10 सूट डिजाइंस

Dog Day: मिलिए छोटे से 10 क्यूट डॉग से जो घर में बढ़ा देते हैं रौनक