Hindi

रक्षाबंधन पर पहनें Hina khan के फुल घेरे वाला 10 सूट डिजाइंस

Hindi

येलो अनारकली सूट

हिना खान ने येलो प्लेन अनारकली सूट के साथ प्रिटेंड दुपट्टा पेयर किया है। रक्षाबंधन पर इस तरह के सूट पहनकर भाई को राखी बांध सकती हैं।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

स्काई कलर अनारकली सूट

हिना खान ने स्काई कलर के अनारकली सूट पहन रखा है। इस सूट की खासियत उसका वीक नेक और फ्रंट वर्क है। फुल स्लीव घेरेदार सूट किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

ऑरेंज कलर घेरेदार सूट

हिना खान ने ऑरेंज कलर के घेरेदार सूट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। सूट और दुपट्टे पर चिकनकारी वर्क किया गया है। रक्षाबंधन के लिए इस तरह  के सूट को खरीद सकती हैं।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

गोल्ड सिल्क सूट विथ बैगनी दुपट्टा

हिना खान का यह लुक लग रहा है ना प्याराष सिल्क गोल्ड घेरेदार सूट के साथ अदाकारा ने स्ट्रेट पैंट पहना है। इसके साथ उन्होंने बैगनी रंग का दुपट्टा पेयर किया है। जो यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

घेरेदार शरारा

हिना खान ने शरारा के साथ घेरेदार शॉर्ट कुर्ता रखा है। जो काफी प्यारा लुक दे रहा है। स्लीव्स लेस शरारा सेट रक्षाबंधन पर परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

मिसमैच अनारकली सूट

हिना खान ने इस अनारकली सूट के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किया है। स्काई कलर के बूटीदार अनारकली सूट के नीचे गोल्डन बॉर्डर लगा है। इसके साथ ब्लू कलर का दुपट्टा लिया है। 

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

पिंक घेरेदार सूट

पिंक घेरेदार सूट में हिना प्यारी लग रही हैं। वी नेक के बॉर्डर पर वर्क किया गया है। बाकि पूरा सूट प्लेन है। इसके साथ दुपट्टे बॉर्डर पर भी गोल्डन वर्क किया गया है।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

सीक्वेंस अनारकली सूट

व्हाइट कलर के सीक्वेंस लॉन्ग अनारकली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा हिना खान ने पेयर किया है। मैचिंग ईयरिंग्स पहना है। रॉयल लुक के लिए इस तरह का सूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: hina khan Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन सूट

पिंक शिफॉन के कपड़े से पहने घेरेदार सूट में हिना काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस पर चिकनकारी वर्क किया गया है। किसी भी पर्व त्योहार के लिए उनका ये सूट परफेक्ट है।

Image credits: hina khan Instagram

Dog Day: मिलिए छोटे से 10 क्यूट डॉग से जो घर में बढ़ा देते हैं रौनक

हैवी वेट की महिलाओं के लिए परफेक्ट है Kajol का ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Teenage Girls के लिए रक्षाबंधन पर बेस्ट हैं ये 10 मेहंदी डिजाइन

Raksha Bandhan पर लगाएं 10 पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे तारीफ