Hindi

रक्षाबंधन पर लगाएं 10 पाकिस्तानी अरबी मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे तारीफ

Hindi

इंट्रिकेट फ्लावर डिजाइन

अगर आप पूरे हाथ को मेहंदी से नहीं भरना चाहती हैं तो फिर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। पिंकी फिंगर से फ्लावर और पत्ती बनाकर नीचे तक ले आएं। बाकि उंगलियों पर हाफ मेहंदी लगाएं।

Image credits: pakistanimehndi Instagram
Hindi

5 मिनट वाली मेहंदी

अगर आप जल्दी से कुछ यूनिक मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो फिर इसे ट्राई कर सकती हैं। पाकिस्तान की ये मेहंदी डिजाइन तुरंत बनकर तैयार हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

चौकोर आर्ट मेहंदी डिजाइन

फ्लावर, राउंड शेप की मेहंदी डिजाइन तो खूब लगाई होगी। इस रक्षाबंधन को कुछ यूनिक ट्राई करने के लिए हाथों पर चौकोर आर्ट मेहंदी डिजाइन बनाएं। यूनिक डिजाइन को देख सब तारीफ करेंगे।

Image credits: pakistanimehndi Instagram
Hindi

फ्लावर विथ बूटी डिजाइन

अगर आप आगे नहीं सिर्फ पीछे सिंपल लेकिन यूनिक मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ये आपके लिए है। फ्लावर बनाकर जिस तरह से बूटी बनाकर लड़ियां निकाली गई है वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: pakistanimehndi Instagram
Hindi

फुल हैंड मेहंदी

रक्षाबंधन पर अगर आप फुल हैंड मेहंदी लगाना चाहती हैं तो पाकिस्तानी अरबी मेहंदी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। हालांकि इसे बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी होगी।

Image credits: pakistanimehndi Instagram
Hindi

चक्र आर्ट राखी

चक्र आर्ट राखी हमेशा से ट्रेंड में रही है। इस डिजाइन को आप बड़ी आसानी से घर पर भी बना सकती हैं। देखने में भी यह काफी सुंदर लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

डिटेल्ड मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में काफी कुछ दिखाया गया है। उंगलियों को कमल के डिज़ाइन के साथ-साथ मेहंदी के अंत से भी सजाया गया है। इसे बनाने के लिए आपको मेहंदी आर्टिस्ट की मदद लेनी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

मॉर्डन मेहंदी आर्ट

रक्षाबंधन पर मेहंदी डिजाइन में मॉर्डन टच देने के लिए इस तरह की मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं। इंडेक्स फिंगर से मेहंदी डिजाइन शुरू होते हुए नीचे तक गया है।

Image credits: pakistanimehndi Instagram
Hindi

राउंड शेप मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाना है और डिटेल मेहंदी लगाना नहीं जानती है तो इस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान होगा।

Image credits: Getty

राखी के दिन पहनें पंजाबी की ऐश्वर्या राय जैसी 10 शोबर साड़ियां

भाई-बहन और कजिन के साथ घूमें 10 टूरिस्ट प्लेस, रक्षाबंधन पर करें प्लान

Rakhi design: रक्षाबंधन पर भाभी को पहनाएं ये 10 ट्रेंडी लुंबा राखी

Raksha Bandhan Gift: छोटे से लेकर बड़े भाई को राखी पर दें ये 10 गिफ्ट