Hindi

भाई-बहन और कजिन के साथ घूमें 10 टूरिस्ट प्लेस, रक्षाबंधन पर करें प्लान

Hindi

नारकंडा और शोघी

नारकंडा और शोघी, हिमाचल प्रदेश के दो खूबसूरत शहर हैं जो राखी के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। शांत वातावरण और हिमालय के आश्चर्यजनक सीन देखने को मिलते हैं। शोघी शिमला के नजदीक है।

Image credits: social media
Hindi

कोटागिरी

तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित एक शांत शहर कोटागिरी भी जा सकते हैं। आप कम पैसे खर्च कर यहां शांति का आनंद ले सकते हैं। कोटागिरी रक्षाबंधन मनाने के लिए एक शानदार जगह है।

Image credits: Social media
Hindi

संदकफू

संदकफू वह जगह है जहां आपको इस साल रक्षा बंधन में रहना होगा। 12,000 फीट की ऊंचाई पर, संदकफू पश्चिम बंगाल का सबसे ऊंचा स्थान है। आप माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा देख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुन्नार

हिल स्टेशन पर रक्षाबंधन मनाने की बात आती है, तो मुन्नार जाएं। शहर उन लोगों के लिए स्वर्ग है जो शहरी जीवन की हलचल से दूर जाना चाहते हैं। यहां परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।

Image credits: pexels
Hindi

सेथन वेली

हिमाचल प्रदेश की सुरम्य कांगड़ा घाटी में स्थित सेथन एक आकर्षक गांव है। गांव सुंदर पहाड़ियों और प्राचीन जंगलों के बीच स्थित है। घूमने के लिए लंबी पैदल यात्रा और ट्रेकिंग रास्ते हैं!

Image credits: social media
Hindi

ऋषिकेश

अगर आप शांतिपूर्ण रक्षाबंधन मनाने के लिए किसी जगह की तलाश में हैं, तो ऋषिकेश के अलावा कहीं और न जाएं। यहां योगाभ्यास, ध्यान केंद्रों के अलावा कुछ सबसे खूबसूरत झरने भी हैं।

Image credits: pexels
Hindi

उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर, राजस्थान के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। उदयपुर में आप झील पर नाव की सवारी, सिटी पैलेस की सैर और बाजारों में घूम सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पाक्योंग

यदि आप रक्षाबंधन मनाने के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जो परंपरागत रास्ते से हटकर हो, तो पाकयोंग एक बढ़िया विकल्प है। पाक्योंग हिमालय की ऊंचाई पर स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

लेह

भारत के शांत वातावरण वाली प्राचीन झीलों और बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ, लेह देखने लायक है। तो क्यों न आप लेह में ट्रीबो के कई बजट होटलों में से एक में एक कमरा बुक कर लें? 

Image credits: social media
Hindi

जिम कॉर्बेट

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जिम कॉर्बेट से कहीं आगे न देखें। यह नेशनल पार्क उत्तरी राज्य उत्तराखंड में स्थित है और अपने हरे-भरे जंगलों और चमचमाती नदियों के लिए जाना जाता है। 

Image credits: social media

Rakhi design: रक्षाबंधन पर भाभी को पहनाएं ये 10 ट्रेंडी लुंबा राखी

Raksha Bandhan Gift: छोटे से लेकर बड़े भाई को राखी पर दें ये 10 गिफ्ट

साड़ी में पाना है सेक्सी लुक तो जाह्नवी कपूर के 10 ब्लाउज को करें कॉपी

Blouse designs: सेक्सी और बोल्ड दिखने के लिए पहने ये 8 ब्रालेट ब्लाउज