जाह्नवी कपूर ने कॉटन के साथ पफ ब्लाज को पेयरकिया है। जिसका गला वीक नेक है।इस तरह का ब्लाउज कॉटन के साथ-साथ शिफॉन की साड़ी पर भी काफी जंचता है।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज
स्वीट हार्ट नेक डिजाइन की ब्लाउज अलग लुक देती है। इसके साथ आप वन थर्ड स्लीव या फिर स्ट्रिप स्लीव बना सकते हैं।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
जाह्नवी ने व्हाइट साड़ी के साथ सीक्वेंस वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पेयर किया है। इस तरह का ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है।हालांकि यह शिफॉन या फिर सीक्वेंस साड़ी के साथ ही अच्छी लगेगी।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट शेप डीप नेकलाइन
जाह्नवी ने स्वीट हार्ट शेप डीप नेकलाइन ब्लाउज को स्टाइल किया है। जिसे उन्होंने कट स्लीव्स में रेडी किया है। डीप नेक की आप शौकीन है तो कुछ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।
Image credits: Jhanvi Kapoor
Hindi
हाफ स्लीव ब्लाउज
येलो कलर की प्लेन साड़ी के साथ जरी वर्क वाला ब्लाउज अच्छा लुक देता है। हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ राउंड शेप नेक हर तरह की साड़ी पर पहना जा सकता है।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
ब्रा स्टाइल ब्लाउज
जाह्नवी ने सीक्वेंस साड़ी के साथ ब्रा स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। स्ट्रिप लगे इस ब्लाउज के बैक को ओपन रखा है।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
वेलवेट ब्लाउज
जाह्नवी कपूर ने बोट नेक बेलवेट ब्लाउज को ग्रीन साड़ी के साथ पेयर किया है। इस तरह का ब्लाउज शिफॉन साड़ी के साथ भी जंचेगा।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
स्लीवलेस डोरी ब्लाउज
जाह्नवी कपूर ने स्लीवलेस डोरी ब्लाउज पहना है। इस तरह का ब्लाउज सिंपल साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देता है।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज
जाह्नवी कपूर ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। वी नेक डिजाइन वाले इस ब्लाउज को आप लहंगे के साथ भी पेयर कर सकते हैं।