Blouse designs: सेक्सी और बोल्ड दिखने के लिए पहने ये 8 ब्रालेट ब्लाउज
Other Lifestyle Aug 25 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
सिंपल साड़ी पर पहने ब्रालेट ब्लाउज
किसी भी प्लेन सिंपल साड़ी पर ब्रालेट ब्लाउज पहनकर आप एकदम ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। जैसे रेड रफल साड़ी पर पूजा हेगड़े ने डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
आलिया के ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
आलिया भट्ट के इस ब्लाउज डिजाइन से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह ट्यूब पैटर्न का हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज पहनी हैे।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब पैटर्न ब्रालेट ब्लाउज
शिमरी साड़ी पर आप ट्यूब पैटर्न का ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जैसे तस्वीर में दिशा पाटनी ने कैरी किया है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने केवल इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एलिगेंट और स्टाइलिश है खुशी कपूर का ब्रालेट ब्लाउज
इस तरह की प्लेन बॉर्डर वाली नेट की साड़ी पर आप खुशी कपूर की तरह मोटा स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। हैवी शोल्डर वाली गर्ल्स पर इस तरह का ब्लाउज बेहद स्टनिंग लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
सिक्विन साड़ी पर पहने हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
जहान्वी कपूर के इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह व्हाइट सीक्वेंस की साड़ी पर हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज पहनी नजर आ रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फॉरएवर है कियारा का ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज
ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज आप किसी भी प्लेन ब्लैक साड़ी या कंट्रास्ट साड़ी पर भी कैरी कर सकते हैं और इसके साथ आप मोतियों वाला चोकर सेट पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद स्टनिंग है सुहाना खान का ब्रालेट ब्लाउज
सुहाना खान के इस लुक को भी आप री क्रिएट कर सकती हैं। जिसमें वह नेट की साड़ी पर हैवी वर्क किया गोल्डन कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहनी हैं।