Hindi

रक्षाबंधन पर चुराएं Mahira khan के 10 सूट लुक्स, पलट कर देखें लोग

Hindi

चिकनकारी अनारकली सूट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अनारकली सूट में सुंदर लग रही हैं। उनके पूरे सूट पर चिकनकारी वर्क किया गया है। फुल स्लीव सूट के साथ अदाकारा ने एक प्यारी सी नेकलेस पहन रखी है।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

वेलवेट सूट में माहिरा

माहिरा खान स्काई कलर के वेलवेट अनारकली सूट में स्टनिंग लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक ईयरिंग्स को पेयर किया है।न्यूड मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

लाइट ब्राउन सूट विथ व्हाइट दुपट्टा

लाइट ब्राउन सूट पर रेशम के धागों से वर्क किया गया है। इसके साथ अदाकारा ने वर्क वाला व्हाइट दुपट्टा पेयर किया है। सिल्वर टोन की ईयरिंग्स और खुले बालों में काफी हसीन लग रही हैं।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

रेड स्ट्रिप सूट

रेड कलर के लॉन्ग सूट में माहिरा खान सेक्सी लुक दे रही हैं। गले में सिल्वर स्टोन नेकलेस लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

शरारा में महिरा

मल्टीकलर वर्क वाले शरारा में माहिरा खान बहुत ही प्यारी लग रही हैं। शॉर्ट कुर्ता के साथ उन्होंने काफी फैला हुआ शरारा पहन रखा है। वन साइड में दुपट्टा लेकर लुक को पूरा किया है।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट शिमरी सूट

माहिला खान ने अनारकली शिमरी सूट पहना है। इस सूट की सबसे बड़ी खासियत इसका बैक डिजाइन है। कमर से ऊपर और कंधे से नीचे जिस तरह कट दिया गया है वो उनके लुक को सेक्सी बना रहा है।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

येलो सूट विथ मांग टीका

माहिरा खान का यह लुक काफी ट्रेडिशनल लग रहा है। येलो सूट के साथ अदाकारा ने चूड़ियां और मांग टीका पहना है। बालों में गजरा लगाया है। आप भी रक्षाबंधन पर कुछ ऐसा रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

मल्टीकलर प्रिटेंड सूट

मल्टी कलर प्रिटेंड सूट का जमाना कभी खत्म नहीं होता है। माहिरा की तरह इस तरह का सूट हर लड़की के वार्डरोब में जरूर होना चाहिए जिसे किसी भी ओकेजन पर कैरी किया जा सकता है।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

माहिरा का बंजारन लुक

माहिरा खान ने ब्लू कलर के प्रिटेंड लॉन्ग सूट को कैरी किया है। उनके बाल और ज्वेलरी को कुछ इस तरह बनाया गया है ताकि वो बंजारन लग सकें।

Image credits: mahira khan Instagram
Hindi

व्हाइट प्लेन सूट विथ चूड़ीदार पजामा

माहिरा खान का यह लुक सिंपल और सोबर है। व्हाइट प्लेन सूट के साथ अदाकारा ने चूड़ीदार पजामा पहना है। जो काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: mahira khan Instagram

बर्तन-कपड़े धोने के बाद भी नहीं टूटेंगे नाखून, बस ऐसे करें इसकी केयर

भारत के 10 यूनिक मंदिर जहां जाकर पूरी होती है हर मुराद!

Dream Girl एक्ट्रेस के 10 इंडियन लुक्स है कमाल, राखी पर आप करें ट्राई

दुकान से नहीं लाये, AI की मदद से घर पर बनाएं राखी