Hindi

भारत के 10 यूनिक मंदिर जहां जाकर पूरी होती है हर मुराद!

Hindi

कोणार्क सूर्य मंदिर

ओडिशा में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर सूर्य देव को समर्पित है। शानदार वास्तुकला के लिए यह मंदिर फेमस है। मंदिर का डिज़ाइन पहियों और घोड़ों के साथ एक विशाल रथ जैसा दिखता है। 

Image credits: pexels
Hindi

कैलाश मंदिर, एलोरा (Kailasa Temple)

महाराष्ट्र की एलोरा गुफाओं में एक ही चट्टान से बना कैलाश मंदिर प्राचीन वास्तुकला का चमत्कार है। यह भगवान शिव को समर्पित है और दुनिया की सबसे बड़ी अखंड संरचना है।

Image credits: Getty
Hindi

मीनाक्षी अम्मन मंदिर

तमिलनाडु के मदुरै में मौजूद यह मंदिर अपने विशाल गोपुरम के लिए जाना जाता है जो देवताओं, जानवरों और पौराणिक आकृतियों की जीवंत मूर्तियों से ढके हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बृहदेश्वर मंदिर (Brihadeeswara)

तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित बृहदेश्वर मंदिर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है। जिसमें एक विशाल टॉवर और एक बड़ी नंदी की मूर्ति है। दोनों को एक ही पत्थर से बनाई गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर

कर्नाटक का चेन्नाकेशव मंदिर अपनी जटिल मूर्तियों और पौराणिक कहानियों के लिए जानी जाती है। यहां स्थित देवी-देवताओं की मूर्ति को देखकर लोग भावविभोर हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिलवाड़ा मंदिर

राजस्थान के माउंट आबू के पास अरावली रेंज में दिलवाड़ा मंदिर स्थित है। संगमरमर पर बेहद ही खूबसूरत नक्काशी के लिए जाने जाते हैं। यह मंदिर जैन तीर्थकरों के लिए समर्पित है।

Image credits: Getty
Hindi

लोटस टेम्पल

दिल्ली में स्थित लोटस टेम्पल एक बहाई उपासना गृह है। इसे लोट्स के आकार का बनाया गया है। यह सभी धर्मों के लोगों के लिए ध्यान और प्रार्थना के लिए खुला है।

Image credits: pexels
Hindi

रामनाथस्वामी मंदिर

तमिलनाडु के रामेश्वरम द्वीप पर स्थित रामनाथस्वामी मंदिर किसी भी हिंदू मंदिर के सबसे लंबे गलियारों में से एक है।यह अपने पवित्र जल टैंकों के लिए जाना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

जगदीश मंदिर

राजस्थान के उदयपुर में स्थित जगदीश मंदिर बारीक नक्काशीदार खंभों और भगवान विष्णु की बड़ी काले पत्थर की छवि के लिए जाना जाता है। देश-विदेश से लोग इस मंदिर को देखने पहुंचते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वैष्णो देवी मंदिर, कटरा

जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पर्वतों में स्थि देवी वैष्णो देवी को समर्पित इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। यहां जो सच्चे दिल से मांगते हैं मां उनकी मुराद पूरी करती हैं।

Image Credits: maavaishnodevi.org