बर्तन-कपड़े धोने के बाद भी नहीं टूटेंगे नाखून, बस ऐसे करें इसकी केयर
Other Lifestyle Aug 24 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
नाखूनों को साफ और सूखा रखें
मानसून में सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन होने का खतरा होता है। ऐसे में अपने हाथ और नाखूनों को हर समय साफ और सूखा रखने की कोशिश करें। हाथों को पोंछने के लिए सॉफ्ट टॉवल का इस्तेमाल करें।
Image credits: pexels
Hindi
रेगुलर नाखूनों की ट्रिमिंग करें
नाखूनों को गंदगी और इंफेक्शन से बचने के लिए नियमित रूप से अपने नाखूनों की ट्रिमिंग करें।
Image credits: freepik
Hindi
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
नाखूनों को सूखा रखने के साथ ही मॉइश्चर देना भी बहुत ज्यादा जरूरी है, इसलिए आप एक अच्छे मॉइश्चराइजर या हैंड क्रीम का इस्तेमाल हाथों और नाखनों पर करें।
Image credits: freepik
Hindi
क्यूटिकल्स हटाने से बचें
बरसात के दिनों में नाखूनों के आसपास क्यूटिकल को काटने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाने से बचें।
Image credits: pexels
Hindi
हार्श केमिकल प्रोडक्ट से बचें
नाखूनों को टूटने से बचाने के लिए बर्तन धोते समय या कपड़े धोते समय हार्श डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करने से बचें या ग्लव्स पहनकर काम करें।
Image credits: freepik
Hindi
नेल पेंट लगाने से पहले बेस कोट लगाएं
अगर आप अपने नाखूनों को पेंट करते हैं, तो हमेशा एक क्लियर बेस का कोड जरूर लगाएं। यह आपके नाखूनों को प्रोटेक्शन देता है।
Image credits: freepik
Hindi
नेल एक्सटेंशन करने से बचें
मानसून के दौरान आप नेल एक्सटेंशन ना करें, क्योंकि इसमें एक्रेलिक नाखूनों का इस्तेमाल होता है जो इन्फेक्शन और फंगल का कारण बन सकता है।