मानसून में सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन होने का खतरा होता है। ऐसे में अपने हाथ और नाखूनों को हर समय साफ और सूखा रखने की कोशिश करें। हाथों को पोंछने के लिए सॉफ्ट टॉवल का इस्तेमाल करें।
नाखूनों को गंदगी और इंफेक्शन से बचने के लिए नियमित रूप से अपने नाखूनों की ट्रिमिंग करें।
नाखूनों को सूखा रखने के साथ ही मॉइश्चर देना भी बहुत ज्यादा जरूरी है, इसलिए आप एक अच्छे मॉइश्चराइजर या हैंड क्रीम का इस्तेमाल हाथों और नाखनों पर करें।
बरसात के दिनों में नाखूनों के आसपास क्यूटिकल को काटने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाने से बचें।
नाखूनों को टूटने से बचाने के लिए बर्तन धोते समय या कपड़े धोते समय हार्श डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करने से बचें या ग्लव्स पहनकर काम करें।
अगर आप अपने नाखूनों को पेंट करते हैं, तो हमेशा एक क्लियर बेस का कोड जरूर लगाएं। यह आपके नाखूनों को प्रोटेक्शन देता है।
मानसून के दौरान आप नेल एक्सटेंशन ना करें, क्योंकि इसमें एक्रेलिक नाखूनों का इस्तेमाल होता है जो इन्फेक्शन और फंगल का कारण बन सकता है।