Raksha Bandhan Gift: छोटे से लेकर बड़े भाई को राखी पर दें ये 10 गिफ्ट
Other Lifestyle Aug 25 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
चैरिटी
रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई के नाम से किसी जरूरतमंद को चैरिटी या डोनेशन करने से बेहतर और भला क्या हो सकता है।
Image credits: pixels
Hindi
वॉलेट या बैग
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने भाई को एक वॉलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप जरूर के अनुसार उन्हें लैपटॉप बैग या किसी और प्रकार का बैग भी दे सकते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
जिम मेंबरशिप
कई लड़कों को जिम जाने का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपने भाई को रक्षाबंधन के मौके पर किसी जिम की ऑनलाइन या ऑफलाइन मेंबरशिप दे सकते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
इविल आई ब्रेसलेट
राखी के साथ-साथ आप अपने भाई को नजर से बचने के लिए ट्रेंडी इविल आई ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल लड़कों के लिए काफी वैरायटी के ब्रेसलेट आते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
शूज
अक्सर लड़कों को जूते पहनने का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपने भाई को उनके हिसाब से फॉर्मल या कैजुअल शूज गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
वर्कआउट इक्विपमेंट्स
अगर आपके भाई को वर्कआउट करना पसंद है, तो आप उसके लिए डंबल या फिर अच्छी सी जिम बोतल या कोई इक्विपमेंट्स गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
स्मार्ट वॉच
अगर आपके भाई को गैजेट्स बहुत पसंद है, तो आप रक्षाबंधन के मौके पर उसे राखी के साथ एक स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: pixels
Hindi
ओटीटी सब्सक्रिप्शन
अगर आपके भाई को बिंज वॉच करना पसंद है, तो रक्षाबंधन के मौके पर भाई को गिफ्ट करने के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने भाई के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैंपर भी बना सकती हैं, जिसमें आप उसके जरूरत के अनुसार कॉफी मग, कैंडल्स, यूजफुल प्रोडक्ट भी ऐड कर सकती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
शर्ट या टी शर्ट
आप अपने भाई को रक्षाबंधन पर कोई अच्छी सी शर्ट या टी शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं। अगर वह ऑफिस जाते हैं तो फॉर्मल शर्ट और अगर कॉलेज जाते हैं तो कैजुअल टी शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं।