Hindi

Rakhi design: रक्षाबंधन पर भाभी को पहनाएं ये 10 ट्रेंडी लुंबा राखी

Hindi

लेटेस्ट लुंबा राखी

रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों की राखी के साथ-साथ भाभियों की राखी भी खूब मिलती है। आप इस तरह की ट्रेंडी राखी अपनी भाभी की कलाई पर बांध सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल लुंबा राखी डिजाइन

इस तरह की ट्रेडिशनल लुंबा राखी भी आप अपनी भाभी को रक्षाबंधन पर बांध सकती हैं, जिसमें पीले और लाल रेशम के धागे पर खूबसूरत सा लुंबा डिजाइन बनाया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कपल राखी डिजाइन

भैया और भाभी के लिए आप इस तरह की कपल राखी भी ले सकती है, जिसमें भैया की राखी पर प्यारे भैया और भाभी की राखी पर फैब भाभी लिखा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र ब्रेसलेट राखी

इन दिनों ब्रेसलेट मंगलसूत्र का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप अपनी भाभी को इस तरह का ब्रेसलेट नुमा मंगलसूत्र भी लुंबा राखी के रूप में बांध सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट लुंबा राखी डिजाइन

इस तरह का ब्रेसलेट स्टाइल लुंबा राखी भी आप अपनी भाभी को पहना सकती हैं, जिसमें मोतियों का ब्रेसलेट दिया हुआ है और नीचे लटकन में भी मोतियों के डिजाइन दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन राखी डिजाइन

भाभी के लिए इस तरह से मोती, कुंदन और एमराल्ड के लटकन लगी हुई राखी भी बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी लुंबा राखी डिजाइन

अगर आपकी भाभी की अभी-अभी शादी हुई है और उनकी पहली राखी है, तो आप इस तरह की हैवी लुंबा राखी भी उन्हें बांध सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंगन राखी डिजाइन

भाभी के लिए इस तरह की कंगन पर बनी हुई राखी भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिस पर खूबसूरत सा फूल और मोतियों का डिजाइन दिया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट लुंबा राखी

इस तरह की लेटेस्ट और ट्रेंडी लुंबा राखी भी आप अपनी भाभी को बांध सकती हैं, जिसमें एक गुड़िया बनी हुई है और उसके ऊपर गॉर्जियस भाभी लिखा है।

Image credits: Pinterest

Raksha Bandhan Gift: छोटे से लेकर बड़े भाई को राखी पर दें ये 10 गिफ्ट

साड़ी में पाना है सेक्सी लुक तो जाह्नवी कपूर के 10 ब्लाउज को करें कॉपी

Blouse designs: सेक्सी और बोल्ड दिखने के लिए पहने ये 8 ब्रालेट ब्लाउज

केला से लेकर जामुन तक ये 7 फल बालों को बनाते है रस्सी सा मजबूत