अगर आप त्योहार पर कुछ सिंपल सा ट्राई करना चाहती हैं तो आप ऐसी प्लेन रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क और प्लेन ब्लाउज पूरे लुक को काफी सुंदर बना देगा।
ग्रे ऐसा डिसेंट कलर है, जो आपको सबसे अलग दिखाता है। ग्रे सैटिन साड़ी पर ऐसे बॉर्डर या कहें गोल्डन मोती वर्क पूरे लुक को रॉयल लुक देंगे।
डार्क रेड कलर की बनारसी साड़ी तो खुद ही पार्टी और त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी को पहन कर आप सिर से पांव तक खुद को बेहतरीन पाएंगी और लोगों से अपनी तारीफें बटोरती रहेंगी।
पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट शिफॉन प्लेन साड़ी बहुत खूबसूरत लुक देती है। अगर इस साड़ी पर सीक्वेंस वर्क वाला पिंक ब्लाउज कैरी किया तो आपको हैवी ज्वेलरी भी नहीं पहननी पड़ेगी।
आप हिमांशी खुमारी की तरह वी नेक वाले प्लेन ब्लाउज संग ब्लैक जॉर्जेट साड़ी कैरी कर सकती हैं। साड़ी पल्लू प्लेन हो, ओवरऑल गोल्डन वर्क और स्टोन वर्क हो तो ये डिजाइनर लुक देती है।
रफल बेल स्लीव के साथ ग्रीन फ्लोरल साड़ी भी आप ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी पर मोती वाली ज्वैलरी आपके लुक को निखारेगा।
फेस्टिवल या पार्टी के लिए फ्लोरल साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। क्रीम कलर की साड़ी पर पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी के लुक को निखारती है। इस पर वी नेक का ब्लाउज काफी खूबसूरत लगेगा।
फुल स्लीव वाले प्लेन ब्लाउज के साथ ब्लू साड़ी बहुत अच्छी लगेगी, जिसमें पल्लू में गोल्डन स्ट्रिप्स हो और बाकी जगह गोल्डन वर्क। ऐसी साड़ी आपको इस रक्षाबंधन पर सबसे हटकर लुक देगी।
सादगी हमेशा से ही खूबसूरती को निखारती है। फेस्टिवल और पार्टी में प्लेन रेड सैटिन साड़ी आपको भीड़ के बीच सबसे अलग लुक देगी और आप इस साड़ी में कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं।