Hindi

राखी के दिन पहनें पंजाबी की ऐश्वर्या राय जैसी 10 शोबर साड़ियां

Hindi

रेड प्लेन साड़ी

अगर आप त्योहार पर कुछ सिंपल सा ट्राई करना चाहती हैं तो आप ऐसी प्लेन रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क और प्लेन ब्लाउज पूरे लुक को काफी सुंदर बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे बॉर्डर वर्क साड़ी

ग्रे ऐसा डिसेंट कलर है, जो आपको सबसे अलग दिखाता है। ग्रे सैटिन साड़ी पर ऐसे बॉर्डर या कहें गोल्डन मोती वर्क पूरे लुक को रॉयल लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

डार्क रेड कलर की बनारसी साड़ी तो खुद ही पार्टी और त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी को पहन कर आप सिर से पांव तक खुद को बेहतरीन पाएंगी और लोगों से अपनी तारीफें बटोरती रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट शिफॉन प्लेन साड़ी बहुत खूबसूरत लुक देती है। अगर इस साड़ी पर सीक्वेंस वर्क वाला पिंक ब्लाउज कैरी किया तो आपको हैवी ज्वेलरी भी नहीं पहननी पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

आप हिमांशी खुमारी की तरह वी नेक वाले प्लेन ब्लाउज संग ब्लैक जॉर्जेट साड़ी कैरी कर सकती हैं। साड़ी पल्लू प्लेन हो, ओवरऑल गोल्डन वर्क और स्टोन वर्क हो तो ये डिजाइनर लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोरल साड़ी

रफल बेल स्लीव के साथ ग्रीन फ्लोरल साड़ी भी आप ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी पर मोती वाली ज्वैलरी आपके लुक को निखारेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल सैटिन साड़ी

फेस्टिवल या पार्टी के लिए फ्लोरल साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। क्रीम कलर की साड़ी पर पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी के लुक को निखारती है। इस पर वी नेक का ब्लाउज काफी खूबसूरत लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू एंड गोल्डन स्ट्रिप साड़ी

फुल स्लीव वाले प्लेन ब्लाउज के साथ ब्लू साड़ी बहुत अच्छी लगेगी, जिसमें पल्लू में गोल्डन स्ट्रिप्स हो और बाकी जगह गोल्डन वर्क। ऐसी साड़ी आपको इस रक्षाबंधन पर सबसे हटकर लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सैटिन साड़ी

सादगी हमेशा से ही खूबसूरती को निखारती है। फेस्टिवल और पार्टी में प्लेन रेड सैटिन साड़ी आपको भीड़ के बीच सबसे अलग लुक देगी और आप इस साड़ी में कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं।

Image credits: instagram

भाई-बहन और कजिन के साथ घूमें 10 टूरिस्ट प्लेस, रक्षाबंधन पर करें प्लान

Rakhi design: रक्षाबंधन पर भाभी को पहनाएं ये 10 ट्रेंडी लुंबा राखी

Raksha Bandhan Gift: छोटे से लेकर बड़े भाई को राखी पर दें ये 10 गिफ्ट

साड़ी में पाना है सेक्सी लुक तो जाह्नवी कपूर के 10 ब्लाउज को करें कॉपी