Hindi

हैवी वेट की महिलाओं के लिए परफेक्ट है Kajol का ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

डोरी ब्लाउज

ज्यादातर महिलाएं ब्लाउज को फ्रंट से नहीं बल्कि बैक से डिजाइन कराना चाहती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो काजोल के इस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

स्वीट नेक ब्लाउज

काजोल का यह ब्लैक कलर का ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। स्वीट नेक के साथ स्ट्रिप लगाया गया है। शिफॉन की साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज सेक्सी लुक देगा।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

रेड ब्लाउज

काजोल का रेड ब्लाउज वैसे तो सिंपल तरीके से ही बनाया गया है। लेकिन बाजू पर जिस तरह से कट लगाया गया है वो इसके लुक को डिफरेंट बना रहा है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

काजोल का रेड ब्लाउज आगे से डीप वीक नेक डिजाइन का है। फुल स्लीव्स इस ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रही है। अगर वजन ज्यादा होता है तो फुल स्लीव ब्लाउज आपके हाथों के मोटेपन को छुपा देता है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

फुल बैक कवर ब्लाउज

काजोल का यह ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा है। आगे से स्वीट हार्ट नेक के साथ पूरे बैक को कवर किया गया है। हाफ स्लीव्स  रखा गया है। कॉटन की साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

काजोल का यह ब्लाउज पार्टी वियर है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ राउंड नेक बनाया गया है। इस तरह के ब्लाउज के साथ चोकर काफी प्यारी लगती है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

नोट ब्लाउज डिजाइन

काजोल का यह ब्लाउज स्लीव्स लेस है। बैक को काफी डिजाइनर बनाया गया है। नोट के साथ डोरी को पेयर किया गया है। हर तरह की साड़ी पर ये ब्लाउज डिजाइन जा सकती है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक  ब्लाउज काफी प्यारा लगता है। आप खूबसूरत क्लीवेज को थोड़ा सा फ्लॉन्ट कर सकती है। 

Image credits: kajol Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

अगर डीप नेक ब्लाउज आपको पंसद है तो काजोल के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती है। सीक्वेंस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक स्लीव्स लेस डीप नेक ब्लाउज को पेयर किया है।

Image credits: kajol Instagram

Teenage Girls के लिए रक्षाबंधन पर बेस्ट हैं ये 10 मेहंदी डिजाइन

Raksha Bandhan पर लगाएं 10 पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे तारीफ

राखी के दिन पहनें पंजाबी की ऐश्वर्या राय जैसी 10 शोबर साड़ियां

भाई-बहन और कजिन के साथ घूमें 10 टूरिस्ट प्लेस, रक्षाबंधन पर करें प्लान