Other Lifestyle

Teenage Girls के लिए रक्षाबंधन पर बेस्ट हैं ये 10 मेहंदी डिजाइन

Image credits: Social media

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी हथेली पर लगने वाली तिरछी मेहंदी होती है, जो हथेली के नीचे चौड़ी और एक तर्जनी उंगली पर डिजाइन आते-आते पतली हो जाती है। ये टीनएज के लिए बेस्ट डिजाइन है।

Image credits: social media

इंडो अरेबिक मेहंदी

इस तरह की मेहंदी में इंडियन और अरेबिक दोनों की मिक्स डिजाइन रहती है। ऐसी डिजाइन भी गर्ल्स के हाथों पर काफी पसंद की जाती हैं और ये यंगस्टर्स को खूब पसंद आती है।

Image credits: Social media

हाफ हैंड मेहंदी

कई लोग मेहंदी की शौकीन होते हैं लेकिन पूरे हाथ नहीं लगाना चाहते, उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन होता है। आधे हाथ में मेहंदी लगाकर वह अपना शौक पूरा करते हैं।

Image credits: Social media

टैटू मेहंदी डिजाइन

जिन लड़कियों के स्कूलों में मेहंदी लगवानी की मनाही होती है, वो इस तरह की मेहंदी लगाकर अपना शौक पूरा करें। अपना नाम या नाम का अक्षर और आसपास थोड़ी सी डिजाइन लगवा कर खुश हो सकते हैं।

Image credits: Social media

वेस्टर्न मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी में बिंदी और डिजाइन ज्यादा होती है फूल और पर्यावरण का चित्रण कम होता है। यह डिजाइन भी काफी फैशन में है।

Image credits: Social media

इंडो वेस्टर्न मेहंदी

इस मेहंदी डिजाइन में इंडियन और वेस्टर्न दोनों डिजाइन का मिक्स रूप देखने को मिलता है। यह भी पूरे भरे हाथ लगाई जाती है और टीनएजर्स के पर बेहतरीन लगती है।

Image credits: Social media

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन

इस तरह की मेहंदी की डिजाइन ऐसी होती है जैसे हाथों में गहने पहने हो। यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है और फटाफट लगती भी है।

Image credits: Social media

झरोखा मेहंदी

इस तरह की मेहंदी में गुंबद और झरोखे की डिजाइन बनाए जाती हैं, जिसके कारण इसे सहूलित के लिए झरोखा मेहंदी कहा जाता है।

Image credits: Social media

फ्लोरल मेहंदी

फूल पत्तियों की डिजाइन पूरे हाथ में या हाथ के साइड में लगाई जाती है, तो यह फ्लोरल मेहंदी होती है। इसमें फूल को शेड करके गजब की डिजाइन दी जाती है।

Image credits: Social media