Dog Day: मिलिए छोटे से 10 क्यूट डॉग से जो घर में बढ़ा देते हैं रौनक
Other Lifestyle Aug 26 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
पोमेरेनियन
पोमेरेनियन डॉग के बाल बहुत बड़े होते हैं। चेहरा लोमड़ी की तरह तो होता है। वे चंचल संभाव और एनर्जी से भरपूर होते हैं। घर में बहुत ज्यादा चहलकदमी करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
चिहुआहुआ
चिहुआहुआ सबसे छोटी नस्लों में से एक है, जो अपने बड़े व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है। इनका स्वभाव वफादार और स्नेही होता है।
Image credits: Getty
Hindi
फ्रेंच बुलडॉग
अपने मनमोहक चमगादड़ जैसे कान और छोटे आकार के साथ फ्रेंच बुलडॉग आकर्षक साथी हैं। उनका स्वभाव मिलनसार और सहज है।
Image credits: Getty
Hindi
पग
पग की पहचान उनके झुर्रीदार चेहरे और घुंघराले पूंछ से होती है। उनके पास एक चंचल और स्नेही स्वभाव है। यह फैमिली पेट है।
Image credits: Getty
Hindi
शिह त्ज़ु (Shih Tzu)
शिह त्ज़ु के लंबे बाल होते हैं, जिसकी वजह से आंख ढंके हुए रहते हैं। यह काफी मिलनसार स्वभाव का होता है।
Image credits: Getty
Hindi
दक्शुंड (Dachshund)
दक्शुंड अपने लंबे शरीर और छोटे पैरों के लिए जाने जाते हैं। वे जिज्ञासु और बहादुर होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल
अपनी बड़ी आंखें और लंबे कान की वजह से बहुत सुंदर लगने वाले कैवेलियर सच्चे साथी होते हैं।वे लोगों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और बहुत अच्छे पालतू कुत्ते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
माल्टीज़ (Maltese)
माल्टीज़ कुत्तों के पास एक लंबा, रेशमी कोट होता है जो उनकी सुंदरता को बढ़ाता है। वे स्नेही हैं और साहचर्य पर पनपते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
यॉर्कशायर टेरियर (Yorkshire Terrier )
इन छोटे कुत्तों का बाल लंबा, रेशमी और रौबीला व्यक्तित्व वाला होता है। वे ऊर्जावान होते हैं और अक्सर अपने मालिकों के साथ मजबूत बंधन बनाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मिनिएचर श्नौज़र (Miniature Schnauzer)
मिनिएचर अपने खास तरह के दाढ़ी और भौहों के लिए जाना जाता है। यह हमेशा अलर्ट मोड में रहता है। वे काफी बुद्धिमान होते हैं।