हैवी साड़ी या लहंगे पर ये डिजाइन काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपका ब्रेस्ट भी आगे से कवर रहेगा, पीछे से लुक भी सेक्सी लगेगा।
ऐसे ब्लाउज को भी आप ट्राई कर सकती है। आगे से हल्का यू शेप और पीछे से बड़ा सर्कल शेप ब्लाउज लुक आपको फैशनेबल बनाएगा।
माधुरी की तरह इस वी नेक डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के गले से हैवी ब्रेस्ट कम दिखाता है और ओवरऑल लुक अच्छा मिलता है।
इस डिजाइन के ब्लाउज का हमेशा से काफी चलन रहा है। ऐसी डिजाइन में ब्रेस्ट भी कम लगता है और लुक भी अच्छा देता है। आप चाहें तो डीप नेक अवॉइड कर सकती हैं।
अगर आप प्लेन साड़ी कुछ नया सिंपल डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे प्लेन ब्लाउज में बैक पर डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं। ये डिजाइन अच्छा लुक देगी।
विद्या बालन की तरह आप भी थ्री फोर्थ ब्लैक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यू नेक में हल्का डिजाइन वाला इस तरह का ब्लाउज बनारसी साड़ी पर अच्छा लगेगा।
माधुरी दीक्षित की तरह आप भी इस तरह के कॉर्नर हार्ट डिजाइन ब्लाउज में सुंदर लग सकती हैं। ऐसी डिजाइन आपके वेट को भी कम दिखाएगी।
ये कॉर्नर शेप ब्लाउज भी आप किसी सिल्क या जॉर्जेट साड़ी पर पहन सकती है। इससे आपका हैवी ब्रेस्ट कम लगेगा।
काजोल की तरह डिजाइन वाला ब्लाउज भी आप इस रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं। इस डिजाइन में बैक में नॉट यानी गांठ बंधी होती है।
Raksha Bandhan 2023 पर हाथों पर रचाएं 10 अरेबिक मेहंदी डिजाइन
रक्षाबंधन पर पहनें Hina khan के फुल घेरे वाला 10 सूट डिजाइंस
Dog Day: मिलिए छोटे से 10 क्यूट डॉग से जो घर में बढ़ा देते हैं रौनक
हैवी वेट की महिलाओं के लिए परफेक्ट है Kajol का ये 10 ब्लाउज डिजाइन