Hindi

भैया भी करेंगे तारीफ जब हाथों पर रची देखें ये 10 अरेबिक मेहंदी डिजाइन

Hindi

बैक हैंड अरेबिक मेहंदी

बैक हैंड पर लगी ये अरेबिक मेहंदी काफी खूबसूरत लग रही है। फ्लावर सर्किल और बूटी से मिक्स इस डिजाइन को बनाकर अपनी राखी स्पेशल बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल एंड सोबर मेहंदी डिजाइन

फ्लावर और पत्तियों को जोड़कर इस मेहंदी डिजाइन को बनाया गया है। जो देखने में सिंपल लेकिन सोबर लुक दे रहा है। इसे बनाना काफी आसान है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल मेहंदी स्टाइल

अरेबिक मेहंदी डिजाइन बेल स्टाइल के लिए जानी जाती है। रक्षाबंधन पर कुछ इस तरह का डिजाइन भी बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चांद और फ्लावर स्टाइल मेहंदी

यह मेहंदी डिजाइन चांद के शेप में बनाया गया है। राउंड शेप के नीचे कई छोटे-छोटे राउंड सर्किल बनाए गए हैं। जिसमें बूंटी लगाया गया है। ऊंगलियों पर भी बारिक काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर स्टाइल मेहंदी डिजाइन

एक हाथ पर सजी ये मेहंदी डिजाइन काफी प्यारी लगती है। अगर जल्दी में कुछ अच्छा बनवाना चाहती है तो इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यूनिक मेहंदी

सिंपल लेकिन काफी यूनिक है ये मेहंदी डिजाइन। कलाई के नीचे अच्छी कारीगरी की गई है। वहीं ऊपर बूटी से डिजाइन बनाया गया है। 

Image credits: Getty
Hindi

उंगली और कलाई को करें मेहंदी से कवर

इस डिजाइन में बैंक हैंड को खाली छोड़कर उंगलियों और कलाई पर प्यारा डिजाइन बनाया गया है। जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर बूटी मेहंदी डिजाइन

अगर आप पांच मिनट में मेहंदी बनाना चाहती है और वो भी क्यूट सा तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर बेल मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन को फ्लावर को जोड़कर और पत्तियों को जोड़कर बनाय गया है। उंगलियों पर बारिक काम किया गया है।  

Image credits: Instagram

रक्षाबंधन पर पहनें Hina khan के फुल घेरे वाला 10 सूट डिजाइंस

Dog Day: मिलिए छोटे से 10 क्यूट डॉग से जो घर में बढ़ा देते हैं रौनक

हैवी वेट की महिलाओं के लिए परफेक्ट है Kajol का ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Teenage Girls के लिए रक्षाबंधन पर बेस्ट हैं ये 10 मेहंदी डिजाइन