Hindi

ओणम के लिए एकदम क्लासी है साई पल्लवी की ये 8 साड़ी

Hindi

साई पल्लवी का साड़ी लुक

साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी के साड़ी लुक बेहद खूबसूरत होते हैं। जैसे इस तस्वीर में उन्होंने ब्लू टिशु की साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी की है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्डन कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी ट्रेडिशनल लुक देती है। जैसे तस्वीर में साई पल्लवी ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी है और उसके साथ मोतियों का चोकर सेट और झुमकी कैरी की है।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज और साड़ी

आप इस तरह की लाइट स्टोन वर्क ब्लैक साड़ी पर रेड कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं और इसके साथ नो मेकअप लुक कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

शेडेड साड़ी

इन दिनों शेडेड साड़ी का चलन भी खूब ज्यादा है। ऐसे में साई पल्लवी के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप ब्लू, पिंक और व्हाइट शेडेड साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट शेड बनारसी साड़ी करें ट्राई

ओणम के मौके पर आप हल्की गुलाबी रंग और गोल्डन बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। उसके साथ केवल लटकन इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्काई ब्लू कलर की साड़ी करें कैरी

बनारसी सिल्क में इस तरह की बॉर्डर वाली लाइट ब्लू कलर की साड़ी भी आप ओणम के मौके पर पहन सकती हैं। उसके साथ झुमकियां पहने।

Image credits: instagram
Hindi

नई नवेली दुल्हन पहने लाल साड़ी

कोसा सिल्क में हैवी गोल्डन बॉर्डर वाली छोटी-छोटी बूटियां बनी इस तरह की लाल साड़ी नई नवेली दुल्हन पर बेहद खूबसूरत लगेगी।

Image credits: instagram

शरीर में भर देंगे 'जहर', भूलकर भी घर के अंदर नहीं लगाएं ये 7 पौधे

हैवी ब्रेस्ट साइज वाली महिलाएं राखी पर पहनें ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Raksha Bandhan 2023 पर हाथों पर रचाएं 10 अरेबिक मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन पर पहनें Hina khan के फुल घेरे वाला 10 सूट डिजाइंस