इस तरह के डिजाइन में टॉप की तरह ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी किया जाता है। इसमें टॉप की तरह होने के कारण ब्लाउज में पेट छुप जाता है और आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
आप नेट का स्लीवलेस ब्लाउज भी सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। स्ट्रैपलेस ब्लाउज वाला अस्तर के ऊपर नेट होने से पूरा लुक निखर कर आता है।
आप ऐसे स्ट्रैपलेस ब्लाउज का लुक बढ़ाने के लिए शिल्पा की तरह हैवी पर्ल ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं, जो शोल्डर को टच करें। आप भी ये यूनिक फैशन इस बार जरूर ट्राई करें।
अगर आप फिश शेप में साड़ी पहनने की सोच रही है तो आप ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं जिसमें ब्लाउज में नीचे साइड से दोनों साइड यू शेप में कट डिजाइन दिया गया हो।
अगर आप इस रक्षाबंधन पर सिंपल और ट्रेडिशनल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। जो कि आपको बहुत ही सुंदर लुक देंगे।
शिल्पा शेट्टी की तरह आपको भी हॉट दिखना है तो एक साइड के शोल्डर में फ्रिल डिजाइन स्लीव वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज में दूसरे साइड का कंधा ओपन रहता है।
बेल स्लीव वाले ब्लाउज 80- 90 के दशक के फैशन को टच करता है, लोग इस फैशन को काफी पसंद करते हैं। ये आज भी खूब पसंद किया जाता है।
इस तरह के ऑफ शोल्डर से नीचे डिजाइन वाले और बेल स्लीव्स ब्लाउज आपके जीरो फिगर को और भी खूबसूरती से प्रेजेंट करेगा।
पफी स्लीव वाले ब्लाउज आपको देखने को बहुत कम मिलेंगे। अगर आप किसी पार्टी या त्योहार में यूनिक दिखना चाहती हैं तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।